
दुनिया भर में ऐसी कई जगहें हैं जहां पर लोग जाना तो दूर, उनका नाम लेना भी नहीं चाहते हैं। दरअसल इन जगहों को भूतहा माना जाता है और इसी वजह से लोग यहां पर जाने से बचते हैं। ऐसी जगहें भारत में भी मौजूद हैं। आज इस खबर में हम आपको भारत की ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भूतहा माना जाता है। पुणे में स्थित शनिवारवाड़ा किला काफी भूतहा माना जाता है, इस किले के बारे में कहा जाता है यहां पर रात होने के बाद अजीब आवाजें सुनाई देती हैं और इस चीज को कई सारे लोगों ने अनुभव किया है।

पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में स्थित एक हिल स्टेशन है जिससे 32 किलो दूरी पर खरसांग जगह है जिसमें डाउ हिल से एक मिस्ट्री जुडी हुई है जो की इसे भारत के टॉप मोस्ट हॉन्टेड प्लेस की लिस्ट में शामिल कराती है। कहते हैं कि यहां के जंगलों में आत्माओं का बसेरा है जिसकी वजह से यहां आने वाले लोग खौफ में रहते हैं।

दिल्ली के कनॉट प्लेस में अग्रसेन की बावड़ी स्थित है जिसे भूतहा कहा जाता है। यहां पर रात में किसी को भी आने की इजाज़त नहीं है।

दिल्ली के मेहरौली में स्थित जमाली कमाली मस्जिद को भी जिनों की वजह से भूतहा माना जाता है। लोगों को यहां पर डरावने हो चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश की बड़ोग सुरंग में इसे बनाने वाले इंजीनियर ने खुद को मारकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से यहां पर अजीबों-गरीब घटनाएं शुरू हो गयीं।

गोवा में मौजूद थ्री किंग्स चर्च में लोगों ने तीन राजाओं की आत्माओं को घूमते हुए देखा गया है।

राजस्थान के जैसलमेर में स्थित कुलधरा गांव भूतहा माना जाता है, रात को यहां लोग आने से बचते हैं।

राजस्थान के अलवर में मौजूद भानगढ़ का किला आज खंडहर बन चुका है लेकिन आज भी रात को यहां पर लोग आने से बचते हैं।

मथुरा के पिसावा के जंगलों में एक जगह ऐसी है जहां लोग जाने से डरते हैं, कहते हैं यहां रात को अजीब आवाजें आती हैं।

शिमला में मौजूद कार्लविल मेंशन भी भूतिया घटनाओं के लिए जाने जाता है, यहां पर लोगों ने परछाइयों को गुजरते हुए देखा है।