18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन दस जगहों पर जाएं तो शाम होने से पहले ही वहां से निकल जाएं नहीं तो…

आज इस खबर में हम आपको भारत की ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भूतहा माना जाता है।

3 min read
Google source verification

image

Vineet Kumar Singh

Jul 27, 2018

haunted places

दुनिया भर में ऐसी कई जगहें हैं जहां पर लोग जाना तो दूर, उनका नाम लेना भी नहीं चाहते हैं। दरअसल इन जगहों को भूतहा माना जाता है और इसी वजह से लोग यहां पर जाने से बचते हैं। ऐसी जगहें भारत में भी मौजूद हैं। आज इस खबर में हम आपको भारत की ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भूतहा माना जाता है। पुणे में स्थित शनिवारवाड़ा किला काफी भूतहा माना जाता है, इस किले के बारे में कहा जाता है यहां पर रात होने के बाद अजीब आवाजें सुनाई देती हैं और इस चीज को कई सारे लोगों ने अनुभव किया है।  

ghosts

पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में स्थित एक हिल स्टेशन है जिससे 32 किलो दूरी पर खरसांग जगह है जिसमें डाउ हिल से एक मिस्ट्री जुडी हुई है जो की इसे भारत के टॉप मोस्ट हॉन्टेड प्लेस की लिस्ट में शामिल कराती है। कहते हैं कि यहां के जंगलों में आत्माओं का बसेरा है जिसकी वजह से यहां आने वाले लोग खौफ में रहते हैं।  

spirits

दिल्ली के कनॉट प्लेस में अग्रसेन की बावड़ी स्थित है जिसे भूतहा कहा जाता है। यहां पर रात में किसी को भी आने की इजाज़त नहीं है।  

terror

दिल्ली के मेहरौली में स्थित जमाली कमाली मस्जिद को भी जिनों की वजह से भूतहा माना जाता है। लोगों को यहां पर डरावने हो चुके हैं।  

hauntef room

हिमाचल प्रदेश की बड़ोग सुरंग में इसे बनाने वाले इंजीनियर ने खुद को मारकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से यहां पर अजीबों-गरीब घटनाएं शुरू हो गयीं।  

ghost attack

गोवा में मौजूद थ्री किंग्स चर्च में लोगों ने तीन राजाओं की आत्माओं को घूमते हुए देखा गया है।  

creepy places

राजस्थान के जैसलमेर में स्थित कुलधरा गांव भूतहा माना जाता है, रात को यहां लोग आने से बचते हैं।  

rajasthan bhangarh

राजस्थान के अलवर में मौजूद भानगढ़ का किला आज खंडहर बन चुका है लेकिन आज भी रात को यहां पर लोग आने से बचते हैं।  

haunted place

मथुरा के पिसावा के जंगलों में एक जगह ऐसी है जहां लोग जाने से डरते हैं, कहते हैं यहां रात को अजीब आवाजें आती हैं।

shimla

शिमला में मौजूद कार्लविल मेंशन भी भूतिया घटनाओं के लिए जाने जाता है, यहां पर लोगों ने परछाइयों को गुजरते हुए देखा है।