20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेवजह खर्च होता है पैसा तो हो सकता है वास्तु का दोष, जाने इससे जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

जरूरतों को पूरा करने से लिए पैसों की कमी से कैसे बचा जाए तो वास्तु शास्त्र के यह उपाय बहुत ही मददगार साबित होंगे।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Dec 03, 2018

money problem

बेवजह खर्च होता है पैसा तो हो सकता है वास्तु का दोष, जाने इससे जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

नई दिल्ली। कितना भी पैसा कमा लें फिर भी पता ही नहीं लगता है कि कहां खर्च हो रहा है। कमाई सीमीत है और खर्चों में लगातार बढ़ोतरी हो रही तो इसके पीछे किसी ना किसी तरह का वास्तु दोष है जो आपकी परेशानी बढ़ा रहा है। जरूरतों को पूरा करने से लिए पैसों की कमी से कैसे बचा जाए तो वास्तु शास्त्र के यह उपाय बहुत ही मददगार साबित होंगे।

1.अगर आपके घर में पैसों के खर्चे का पता ही नहीं लगता है तो आप वास्तु के कुछ खास उपाय करने से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

2.घर के सामान की दिशाएं ठीक ना होने से आपकी आय के स्त्रोत में रूकावट पैदा होती है और पैसों का खर्च बढ़ता है।

3.आप घर में जहां भी रूपए रखते हैं चाहे वह कोई अलमारी, तिजोरी या फिर लॉकर हो उसकी दिशा उत्तर की तरफ होनी चाहिए।

4.उत्तर दिशा में लॉकर या अलमारी का मुँह रखने से घर में धन वृद्धि होती है और खर्चे में लगाम लगती है।

5.घर में कहीं पर पानी का नल व्यर्थ खुला होना वास्तु शास्त्र में अशुभ माना जाता है। कहते हैं कि जिस प्रकार घर के नल में पानी व्यर्थ बहता है उसी प्रकार आपका पैसा व्यर्थ जाता है।

6.इसके संकेत यह होते हैं कि आपका पैसा भी बिना मतलब के काम में उपयोग में ज्यादा होता है और धन की हानी होती है।

7.घर के अंदर टूटे हुए बर्तन नहीं रखने चाहिए वास्तु के हिसाब से घर में टूटे हुए बर्तन रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।

यह भी पढ़ें- घर से निकलते समय खाकर निकलें इन में से कोई एक चीज, हर काम में मिलेगी सफलता

8.घर के अंदर टूटे हुए बर्तन होने से पारिवारिक रिश्तों भी टूटते हैं और सामाजिक सम्मान की हानी होती है।

9.घर में फटे हुए कपड़े नहीं होने चाहिए फटे कपड़ों के कारण घर की आर्थिक हालत खराब होती है और और कंगाली हावी होती है।

10.आपका पर्स फटा हुआ नहीं होना चाहिए फटे हुए पर्स के कारण पैसे ज्यादा जल्दी खर्च होते हैं या फिर बिना वजह खर्च होते हैं।