
happy birthday usain bolt
Usain Bolt B'day:उसैन बोल्ट (Usain Bolt) अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज ही के दिन 1986 के दिन जमैका में उनका जन्म हुआ। उसैन बोल्ट ने एक या दो बार नहीं, बल्कि 8 बार ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।
1- उसैन बोल्ट (Usain Bolt) के नाम पर इस समय 9.58 सेकंड में 100 मीटर दौड़ पूरी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बोल्ट जिस गति से रेस की शुरुआत करते हैं, उसकी तुलना लोग चीते से करते हैं।
2- उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने साल 2008, 2012 और 2016 के ओलंपिक में उसैन बोल्ट ने 100 मीटर की रेस गोल्ड मेडल जीता था।
3- इन सालों में गोल्ड मेडल के साथ उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने ने विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था।
4- उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने साल 2017 में रनिंग से रिटायरमेंट ले लिया था लेकिन वे आज भी दुनिया के सबसे तेज एथलीट हैं।
5- उसैन बोल्ट (Usain Bolt)आखिरी बार 11 अगस्त, 2017 को लंदन चैंपियनशिप में 4×100 मीटर रिले रेस में दौड़े थे। लेकिन अपने अपने करियर की आखिरी रेस वो जीत नहीं पाए थे। इस रेस में वे तीसरे नंबर पर थे। हालांकि इसके लिए उन्हें बॉन्ज मेडल मिली था।
6- उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने अपने करियर की शुरुआत 2001 की हाईस्कूल चैंपियनशिप में 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीतकर की थी।
7- उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने 3 ओलंपिक में 8 गोल्ड जीते हैं। बीजिंग ओलंपिक में 2, लंदन ओलंपिक में 3 और रिया ओलंपिक में भी 3 गोल्ड मेडल उन्होंने जीते थे
8- उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने जब बीजिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, तो उनके जूतों के फीते खुल गए थे। लेकिन बोल्ट ने इसपर ध्यान नहीं दिया और दौड़ते चले।
9- आपको जानकर हैरानी होगी की उसैन बोल्ट (Usain Bolt) पहले क्रिकेट में अपनी करियर बनाना चाहते थे। वो फास्ट बॉलर थे. जब वो बॉलिंग करते थे, तब उनके कोच ने पहचाना कि बोल्ट एक शानदार एथलीट बन सकते हैं। अपने कोच के कहने के बाद वे ट्रेक की राह पर आ गए।
10- (Usain Bolt) पहले ऐसे एथलीट हैं, जिन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर दोनों रेस जीती थीं। इतना ही नहीं स्प्रिंटिंग में 6 गोल्ड मेडल जीतने वाले वो पहले एथलीट रहे हैं।
Published on:
21 Aug 2020 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
