20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ के अंगूठे में पहने इस चीज का छल्ला देखते ही देखते बदल जाएगी किस्मत, खुल जाएंगे सफलता के दरवाजे

शुक्र ग्रह की स्थिति को ठीक कर देता है सकारात्मक प्रभाव, इससे मित्र ग्रहों का भी मिलता है साथ

3 min read
Google source verification
silver challa

कई लोगों को खूब मेहनत के बावजूद भी मनचाही कामयाबी हासिल नहीं हो पाती है। इसकी वजह कुंडली में मौजूद कमजोर ग्रह दशाओं का होना हो सकता है। अपने बैड लक को दूर कर इसे गुड लक में बदलने के लिए अपने एक हाथ के अंगूठे में चांदी का छल्ला पहनें। ये सफलता के साथ सुख—सम्पत्ति भी दिलाता है।

silver challa

अंगूठे में चांदी का छल्ला पहनने से कई ग्रह दोष शांत होते हैं। चूंकि चांदी चंद्रमा का प्रतीक है इसलिए इसे पहनने से मन शांत रहता है। इससे व्यक्ति का मन एक काम में लगता है। इससे मस्तिष्क ठंडा रहता है जिसकी वजह से गुस्सा कम होता है।

silver challa

चांदी का छल्ला पहनने से राहु एवं सूर्य के दुष्परिणाम भी खत्म होते हैं। ये उन ग्रहों की नकारात्मकता को मिटाकर सकरात्मक प्रभाव उत्पन्न करता है। इससे व्यक्ति को समाज में मान—सम्मान मिलता है। ऐसे लोग नौकरी में उच्च पद पर कार्य करते हैं।

silver challa

चांदी का छल्ला लड़कियों को अपने बाएं हाथ में जबकि लड़कों को इसे अपने दाएं हाथ में पहनना चाहिए। आप चाहे तो चांदी की जगह प्लेटिनम का छल्ला भी पहन सकते हैं। ये भी इसी तरह कार्य करता है।

silver challa

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक हाथ के अंगूठे में चांदी का छल्ला पहनने से शनि का प्रभाव कम होता है। इससे शनि से उत्पन्न होने वाली पीड़ा एवं रोगों से मुक्ति मिलती है। इससे राहु का प्रभाव भी खत्म होता है।

silver challa

हाथ का अंगूठा शुक्र से संबंधित माना जाता है इसलिए यदि आपके हाथों की लकीरों में शुक्र ग्रह की स्थिति ठीक नहीं है तो आप चांदी का छल्ला पहन सकते हैं। इससे शुक्र ग्रह का व्यक्ति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है। इससे लोग आपके प्रति आकर्षित होने लगते हैं।

silver challa

शुक्र ग्रह के प्रभाव से ऐसे लोग भीड़ में भी अपनी जगह बना लेते हैं। चांदी के छल्ले का प्रभाव इतना ज्यादा असरदार होता है कि ये व्यक्ति को रंक से राजा बना देता है। ऐसे लोग बतौर कलाकार बहुत नाम कमाते हैं। ये देखने में भी बहुत प्रभावशाली होते है।

silver challa

चांदी का छल्ला पहनने से बुध ग्रह अच्छा होता है। क्योंकि ये शुक्र का मित्र ग्रह है। यदि शुक्र की स्थिति अच्छी नहीं है तो बुध का भी बेहतर प्रभाव नहीं मिलता है। ऐसे में चांदी का छल्ला व्यक्ति को लाभ पहुंचाता हे। इससे व्यक्ति टेक्नोलॉजी, शिक्षा एवं खोज संबंधित क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करता है।

silver challa

चांदी का छल्ला पहनने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है। इससे व्यक्ति की शादी में आ रही दिक्कतें दूर हो जाती हैं। ऐसे व्यक्ति दूसरों को आकर्षित करने में भी सफल होते हैं।

silver challa

चांदी का छल्ला सोमवार को पहनना चाहिए। इसे धारण करने से पहले अंगूठी को दूध एवं गंगाजल मिश्रित पानी में डाल दें। अब शुक्र ग्रह का कोई मंत्र पढ़ें, इसके बाद छल्ले को भगवान को छुआकर अपने अंगूठे में धारण करें। इसे एक बार पहनने के बाद दोबारा न उतारें।