
नई दिल्ली। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान भी होंगे और आपको हंसी भी आएगी। दरअसल, कुछ लोगों ने सबसे भद्दे बाथरूम ( weird bathroom photo ) डिजाइन की कई फोटो शेयर की हैं। इनमें किसी बाथरूम के ऊपर बिस्तर लगा है तो कहीं अजीबो-गरीब नल लगे हैं। किसी बाथरूम में बिजली से चलने वाले शावर लगे हैं। इन अनोखे तरीके के बाथरूम्स की तस्वीरें देखकर आप जरूर सोच में पड़ जाएंगे कि इन्हें किसने डिजाइन किया है। तो चलिए देखते हैं ऐसी ही बाथरूम्स की भयानक तस्वीरें-
1. इस बाथरूम में नल को ऐसा बनाया गया है जिसे देखर आप डर जाएंगे।
2. इस फोटो में बॉथटब सैंडल के आकार का बनाया गया है, जिसके अंदर जाकर आप नहा सकते हैं।
3. सभी जानते हैं गीले हाथों से बिजली का कोई सामान नहीं छूना चाहिए। लेकिन इस फोटो में इलेक्ट्रिक शावर को दिखाया गया है।
4. बाथरूम की तस्वीरों में से यह फोटो बहुत ही अजीब है। इस फोटो में बाथटप के ऊपर बेड लगा है।
Updated on:
25 Aug 2019 08:36 pm
Published on:
25 Aug 2019 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
