18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चन्द्रग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें यह काम, मिलेगा फायदा

चन्द्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा लेकिन अमेरिका और यूरोप के कुछ शहरों में यह नज़र आएगा।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Jan 21, 2019

चन्द्रग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें यह काम, मिलेगा फायदा

चन्द्रग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें यह काम, मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। आज साल 2019 का पहला चन्द्रग्रहण है। चन्द्रग्रहण के समय चंद्रमा करीब 90 मिनट के लिए पूरी तरह लाल दिखाई देगा। चन्द्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा लेकिन अमेरिका और यूरोप के कुछ शहरों में यह नज़र आएगा। इस दौरान मून रेडिश ग्लो दिखाई देगा। मान्यताओं के अनुसार इस दौरान कुछ खास उपाय करने से चन्द्रग्रहण के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है। लोगों की मान्यताओं के अनुसार यह उपाय लाभकारी होते हैं।

1.ग्रहण समाप्त होने के बाद किसी भी कार्य को करने से पूर्व नहाना चाहिए और उसके बाद ही किसी कार्य को करना चाहिए।

2.ग्रहण खत्म होने के बाद घर में मंदिर की साफ सफाई करें। भगवान को स्नान कराएं और घर में गंगाजल छिड़ककर घर की शुद्धि करें इससे ग्रहण के नकारात्मक दोष समाप्त होते हैं।

3.इस दौरान गर्भवती महिलाएं, बच्चे, बीमार और बुजुर्ग लोगों को बाहर नहीं निकलना चाहिए। ग्रहण शुरू होने से करीब 9 घंटे पूर्व ग्रहण का सूतक शुरू हो जाता है।

4.यदि भोजन करना है तो ग्रहण के दौरान ना करें। ग्रहण से पहले या फिर ग्रहण खत्म होने के बाद ही खाना खाएं। ग्रहण के दिन किसी प्रकार के शुभ कार्य की शुरूआत न करें।

5.ग्रहण के समय खाने पीने की चीज़ों में तुलसी के पत्ते या नीम के पत्ते रखने चाहिए और नुकीली चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

6.ग्रहण खत्म होने के बाद घर को पानी से धो दें इससे ग्रहण के दौरान उत्पन्न होने वाली नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर होती है।

7.ग्रहण खत्म होने के बाद दान का विशेष महत्व है। किसी मंदिर में या फिर किसी गरीब को कपड़े या खाने-पीने का सामान दान करें।

8.ग्रहण के दौरान भगवान का स्मरण करना चाहिए। भगवान का स्मरण करने से ग्रहण के नकारात्मक दोष से बचा जा सकता है।

9.इस दौरान हनुमान जी की पूजा से लाभ मिलता है। ग्रहण के समय हनुमान चालिसा और सुंदरकांड का पाठ करना लाभकारी रहता है।

10.चन्द्रग्रहण के दौरान चंद्र देव की अराधना करनी चाहिए और 'ॐ क्षीरपुत्राय विद्महे अमृत तत्वाय धीमहि तन्नो चन्द्रः प्रचोदयात्' मंत्र का जप करना चाहिए।