20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब सोहा अली खान शादी से पहले ही हो गई थी प्रेग्नेंट…जानिए ऐसी 10 बड़ी बातें जो खोलेंगी सोहा की जिंदगी के बड़े राज

आज है सोहा अली खान का जन्मदिन

3 min read
Google source verification
soha_fea.jpg

सोहा अली खान का जन्म 4 अक्टूबर 1978 को पटौदी में हुआ था।

सोहा अली खान ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर की डिग्री की थी। और उसके बाद जब सोहा पढ़ाई पूरी करके वापस भारत आई।

सिटी बैंक में बतौर बैंकर काम करने लगी। बाद में सोहा ने फोर्ड फाउंडेशन में भी काम किया। लेकिन अचानक सोहा ने बैंकिग का करियर छोड़ने का मन बना लिया।

सोहा के मुताबिक उन्हे बचपन से ही थियटर से लगाव था। अब चूंकि सोहा शर्मिला टैगोर की बेटी है। इसलिए अभिनय उन्हें विरासत में मिला था।

2004 में दिल मांगे मोर फिल्म से अपने फिल्मी करियर का आगाज कर लिया। ये फिल्म तो बहुत बड़ी हिट नहीं हुई. पर फ्लॉप भी नहीं था। और इस तरह से सोहा फिल्मों में अभिनय करने लगी।

सोहा फिल्म 'रंग दे बसंती' और 'तुम मिले' में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पढ़ना बेहद पसंद है और अपना खाली समय वह लेखन में बिताती हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान एक 'रॉयल प्रिसेंज' और लोकप्रिय हस्ती के रूप में अपनी हास्यपूर्ण और विचित्र कहानियों का संग्रह अंग्रेजी में पेश किया। किताब का नाम 'द पेरिल्स ऑफ बीइंग मोडेरेट्ली फेमस' है, जिसका प्रकाशन पेंगुइन इंडिया ने किया था।

जब वह एक ब्यूटी पार्लर में वेक्स करवा रही थीं, तब उनका एमएमएस वीडियो बनाया गया जो काफी वायरल हुआ।

सोहा अली ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी और सात महीने बाद ही उन्होंने अपनी बच्ची को जन्म दे दिया था।

सोहा की मां ने उन्हें और कुणाल को विवाह के उपहार के रूप में 9 करोड़ का एक फ्लैट भी दिया था।