23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo gallery: किसी हीरोइन से कम नहीं हैं इन खिलाड़ियों की बीवियां, तस्वीरें हैं गवाह

क्रिकेटर्स की बीवियों की बात करें तो कुछ क्रिकेटर्स की बीवियां इतनी स्टाइलिश हैं कि वो किसी भी बॉलीवुड हिरोइन को कड़ी टक्कर दे सकती हैं.  

2 min read
Google source verification
wife of cricketers

अनुष्का शर्मा

wife of cricketers

साक्षी धोनी महेंद्र सिंह धोनी से शादी करने से पहले भले ही साक्षी को कोई नहीं जानता था, लेकिन शादी के बाद अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से साक्षी कई बार मीडिया की हेडलाइन बन चुकी हैं।

wife of cricketers

अंजली सचिन के बर्थडे पर स्टाइलिश लुक में दिखी अंजली।

wife of cricketers

आयशा मुखर्जी भारतीय क्रिकेट के गब्बर की बीवी आयशा जब पहली बार दुनिया के सामने आयीं तो लोग दखते रह गए। आयशा की खास बात ये हैं कि वो मेकअप और स्टाइलिश लुक में जितनी अच्छी लगती हैं उतनी ही कांफिडेंट और कूल बिना मेकअप के भी लगती हैं।

wife of cricketers

रीतिका शर्मा इस तस्वीर को देखने के बाद क्या कुछ बोलने की जरूरत है। रीतिका के हॉटनेस के चर्चे अक्सर सुनाई पड़ते हैं।

wife of cricketers

प्रियंका रैना पेशे से इंजीनियर सुरैश रैना की बीवी प्रियंका को देखकर कोई भी नजर हटाना भूल जाए। प्रियंका रैना को देखकर आपको एलीगेंट क्लासिक ब्यूटी की याद आती है।