scriptJuly में करीब 1.5 लाख Active Job Opening, महीने में 15 फीसदी का इजाफा | 1.5 lakh active job openings in July, 15 percent increase in month | Patrika News
कारोबार

July में करीब 1.5 लाख Active Job Opening, महीने में 15 फीसदी का इजाफा

June के महीने में 1.3 लाख आई थी Active Job Opening
June के मुकाबले July में 20 हजार हुई Jobs में बढ़ोतरी

Jul 28, 2020 / 02:07 pm

Saurabh Sharma

1.5 lakh active job openings in July, 15 percent increase in month

1.5 lakh active job openings in July, 15 percent increase in month

नई दिल्ली। जुलाई के महीने में बेरोजगारों को हल्की राहत मिली है और यह राहत बीते कुछ महीनों से बढ़ती ही जा रही है। इंडियन जॉब मार्केट ( Indian Job Markets ) में बीते महीने के मुकाबले 15 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। यानी जून में जहां 1.3 लाख नौकरियां आई थी, वहीं जुलाई के महीने में 20 हजार के इजाफे के साथ अब तक 1.5 लाख ओपनिंग ( Active Job Opening ) देखने को मिल चुकी है। जानकारों की मानें तो आने वाले महीनों में जॉब में और इजाफा देखने को मिल सकता है। कहने मतलब साफ है कि नौकरियों पर कोरोना की धुंध अब हल्की पड़ती जा रही है।

यह भी पढ़ेंः- यहां पर मिलता है आपको Provident Fund से जुड़ी Problem का Solution

अप्रैल के महीने में 2 लाख ओपनिंग
– रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल के महीने में 2 लाख जॉब ओपनिंग थी।
– मई के महीने में 1.67 लाख जॉब ओपनिंग आई थी।
– नौकरियों का का यह आंकड़ा लिंक्डइन और दूसरे सोर्स से मिला है।
– सभी सेक्टर में जॉब के आंकड़े में तेजी देखने को मिल रही है।
– सभी सेक्टर में जून के मुकाबले 12-18 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः- Investors के लिए पसंदीदा Metal बना Silver, Coronavirus Era में दोगुना से ज्यादा दिया रिटर्न

इन सेक्टर्स में मिलेंगे ज्यादा मौके
– टॉप हायरिंग सेक्टर्स में सॉफ्टवेयर सबसे आगे है।
– उसके बाद इंटरनेट इनेबल्ड सर्विसेज नंबर है।
– बैंकिंग, फइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस सेक्टर में नौकरी है।
– आईटी में भी ओपनिंग देखने को मिल रही है।
– एजुकेशनल टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी नौकरी हैं।
– ई-कॉमर्स और हेल्थकेयर सेक्टर में काफी तेजी दिख रही है।
एफएमसीजी, रिटेल, एनर्जी, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में रिक्रूटमेंट में तेजी है।

यह भी पढ़ेंः- Future Ratail Group को 27 हजार करोड़ रुपए में खरीद सकता RIL, जानिए क्या है पूरी डील

किस शहर में सबसे ज्यादा नौकरी
– रिपोर्ट के अनुसार जॉब के सबसे ज्यादा मौके बंगलूरू शहर 18 फीसदी हैं।
– हैदराबाद में 8 फीसदी जॉब के मौके देखने को मिल रहे हैं।
– चेन्नई में 7 फीसदी से ज्यादा जॉब के मौके हैं।
– देश की राष्ट्रीय राजधानी में 6 फीसदी मौके देखने को मिल रहे हैं।
– वहीं मुंबई में रोजगार के मौके 5 फीसदी हैं।

Home / Business / July में करीब 1.5 लाख Active Job Opening, महीने में 15 फीसदी का इजाफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो