scriptयहां पर मिलता है आपको Provident Fund से जुड़ी Problem का Solution | Here you can find solution of problem related to Provident Fund | Patrika News
कारोबार

यहां पर मिलता है आपको Provident Fund से जुड़ी Problem का Solution

EPF I Grievance Management System में मिलता है हर समस्या समाधान
EPF Withdrawl कराने से लेकर Account Trasfer तक सबका मिलेगा आपको हल

Jul 28, 2020 / 01:01 pm

Saurabh Sharma

PF Related Problems

PF Related Problems

नई दिल्ली। इंप्लाॅई प्रोविडेंट फंड ( Employee Provident Fund ) को लेकर लोगों में काफी सवाल होते हैं। उन्हें कई दिक्कतों का सामाना भी करना पड़ता है। कई जगहों से बात करने के बाद भी उन्हें उनकी प्रॉब्लम का सॉल्युशन नहीं मिल पाता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पीएफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम ( PF Related Problems ) के सॉल्युशन कहां मिलेगा। ईपीएफओ ( EPFO ) की EPF I Grievance Management System में आपको आपके हर सवचाल का जवाब मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः- Investors के लिए पसंदीदा Metal बना Silver, Coronavirus Era में दोगुना से ज्यादा दिया रिटर्न

किन सवालों का मिलेगा जवाब
इस वेबसाइट पर आपको ईपीएफ विदड्रॉल, अकाउंट ट्रांसफर, केवाइसी से संबंधित सवालों के जवाब मिलेंगे। इस वेबसाइट पर ईपीएफ अकाउंट होल्डर, ईपीएफ पेंशनर्स और कंपनियां यूज कर सकती हैं। यहां पर कोई शिकायत दर्ज करने के लिए आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर सहेजकर रखना होगा। यूएएन, पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर या कंपनी का इस्टैब्लिशमेंट नंबर ना होने भी शिकायत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- Future Ratail Group को 27 हजार करोड़ रुपए में खरीद सकता RIL, जानिए क्या है पूरी डील

ऐसे दर्ज कराएं शिकायत
– सबसे पहले http://www.epfigms.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
– जिसके बाद ‘Register Grievance’ पर क्लिक करना होगा।
– नया पेज ओपन होने पर उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसकी आपकी शिकायत है।
– पीएफ मेंबर, ईपीएस पेंशनर, इंप्लॉयर या अन्य के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
– इसके बाद आपको अपना यूएएन और सिक्योरिटी कोड डालना होगा।
– इसके बाद ‘गेट डिटेल्स’ पर क्लिक करें।
– जिसके बाद आपको पर्सनल डिटेल्स नजर आ जाएंगी।
– ‘Get OTP’ पर क्लिक करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा।
– ओटीपी डालने के बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स डालनी होगी।
– मेंबर को जिस पीएफ नंबर पर शिकायत करनी है उसे क्लिक करें।
– आपको स्क्रीन पर पॉपअप दिखाई देगा।
– अब यहां उस ऑप्शन को सलेक्ट करें, जिससे संबधित शिकायत करनी है.
– ग्रीवांस कैटेगरी को सेलेक्ट कर अपनी शिकायत दर्ज करें, कोई डॉक्युमेंट होने पर अपलोड करें।
– शिकायत र्दज होने के बाद एड पर क्लिक कर सब्मिट पर क्लिक कर दें।
– आपके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नंबर भेजा जाएगा।

Home / Business / यहां पर मिलता है आपको Provident Fund से जुड़ी Problem का Solution

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो