scriptप्याज पर न्यूनतम निर्यात मूल्य हटा | Minimum export price on onions scrapped by government | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

प्याज पर न्यूनतम निर्यात मूल्य हटा

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, सरकार ने प्याज के एमईपी की बुधवार 23 दिसंबर 2015 को समीक्षा की थी

Dec 25, 2015 / 12:18 am

जमील खान

onion

onion

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को प्याज पर से न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) हटा लिया, क्योंकि देश में इसकी समुचित आपूर्ति शुरू हो गई है। वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, एमईपी 400 डॉलर प्रति टन से घटाकर शून्य कर दिया गया है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, सरकार ने प्याज के एमईपी की बुधवार 23 दिसंबर 2015 को समीक्षा की थी।

बयान में कहा गया है, महाराष्ट्र की उत्पादक मंडियों और उपभोक्ता मंडियों में प्याज के थोक मूल्य में गिरावट और आवक में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने एमईपी को 400 डॉलर प्रति टन से घटाकर शून्य करने का फैसला किया।

Home / Business / Economy / प्याज पर न्यूनतम निर्यात मूल्य हटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो