scriptपाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, UAE से अब नहीं मिलेगी 23 हजार करोड़ रुपए की सुविधा | now pakistan not get the oil facility of uae | Patrika News
कारोबार

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, UAE से अब नहीं मिलेगी 23 हजार करोड़ रुपए की सुविधा

पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है।
पाकिस्तान को 23 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
वित्त मंत्री असद उमर के हवाले से गुरुवार को मीडिया में यह खबर आई है।

Mar 15, 2019 / 03:39 pm

Shivani Sharma

imran khan

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, UAE से अब नहीं मिलेगी 23 हजार करोड़ रुपए की सुविधा

नई दिल्ली। नकदी किल्लत से जूझ रहा पाकिस्तान संयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) से तेल खरीद के एवज में 3.2 अरब डॉलर (22.4 हजार करोड़ रुपए) की डिफर्ड पेमेंट (बाद में भुगतान) सुविधा लेने में नाकाम हो गया है। वित्त मंत्री असद उमर के हवाले से गुरुवार को मीडिया में यह खबर आई है। यह ऑइल फैसिलिटी दिसंबर में यूएई द्वारा पाकिस्तान को गंभीर आर्थिक संकट से उबारने के लिए 6.2 अरब डॉलर की दी गई आर्थिक मदद का हिस्सा है।


फाइनेंस मिनिस्टर ने दी जानकारी

पाकिस्तान के फाइनेंस मिनिस्टर उमर ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से कहा, ‘ज्यादातर संभावना यही है कि यूएई ऑइल फैसिलिटी अग्रीमेंट कार्यान्वित नहीं हो पाएगा।’ रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटनाक्रम से एक बार फिर पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बढ़ सकता है, जिसे वह अब तक अपने मित्र देशों की मदद से मेंटेन कर रहा था। उमर ने हालांकि कहा है कि सरकार ने इस वित्त वर्ष के लिए अपने बाह्य वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है।


रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएई की तरफ से 3.2 अरब डॉलर की ऑइल फैसिलिटी को रद्द करने के कारणों की तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई है, जबकि गौर करने वाली बात यह है कि यूएई ने पिछले महीने जॉइंट मिनिस्ट्रियल कमीशन की बैठक को भी स्थगित कर दिया था।

( ये न्यूज एजेंसी से ली गई है। )

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

Home / Business / पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, UAE से अब नहीं मिलेगी 23 हजार करोड़ रुपए की सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो