scriptलॉकडाउन में PM Jan Aushadhi Kendra ने आम जनता के बचाए 300 करोड़ रुपए | PM Jan Aushadhi Kendra saved Rs 300 crores of public in lockdown | Patrika News
कारोबार

लॉकडाउन में PM Jan Aushadhi Kendra ने आम जनता के बचाए 300 करोड़ रुपए

अप्रैल में Bhartiya Jan Aushadhi Kendra ने की 52 करोड़ दवाओं की बिक्री
PM Jan Aushadhi Kendra में सस्ती दवाएं होने से लोगों के बचे 300 करोड़
मार्च के महीने में Bhartiya Jan Aushadhi Kendra ने की थी 42 करोड़ रुपए की बिक्री

May 04, 2020 / 03:56 pm

Saurabh Sharma

Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra

PM Jan Aushadhi Kendra saved Rs 300 crores of public in lockdown

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र ( Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra ) देश की जनता के लिए कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) में वरदान साबित हुआ है। अप्रैल के महीने में देश के लोगों ने भारतीय जन औषधि केंद्र ( Bhartiya Jan Aushadhi Kendra ) से 52 करोड़ रुपए की दवा खरीदकर करीब 300 करोड़ रुपए की बचत की। खास बात तो ये है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार अप्रैल के महीने में भारतीय जन औषधि केंद्रों ने 3 गुना बिक्री की है। पिछले साल अप्रैल के महीने में 17 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी। वहीं मार्च 2020 में इन केंद्रों में 42 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी। आपको बता दें कि भारतीय जन औषधि केंद्रों में दूसरी कैमिस्ट की दुकानों के मुकाबले काफी सस्ती दवाएं मिलती है। ऐसे में लोगों को काफी फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- SBI देगा 45 मिनट में 5 लाख का Loan, 6 महीने नहीं देनी होगी EMI

सस्ती मिलती हैं दवाएं
भारतीय जन औषधि केंद्रों में मार्केट प्राइस के मुकाबले 50 से 90 फीसदी सस्ती दवाएं मुहैया होती है। मौजूदा समय में देश के 726 जिलों में 6,300 से अधिक भारतीय जन औषधि केंद्र खुले हुए हैं। इसे खोलने में किसी तरह की कोई दिक्कत भी नहीं है। इसका प्रोसेस भी काफी आसान है। साथ इसे खोलने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है। आप इसे खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। सरकार भी आपकी इसे खोलने में आर्थिक मदद करती है। साथ ही इसे खोलने के लिए आपकी मोटी कमाई भी होती है।

यह भी पढ़ेंः- Corona Time में FMCG और Consumer Durables Companies ने Staff को दिया Increment और Bonus

ये लोग खोल सकते हैं भारतीय जन औषधि केंद्र
– तीन कैटेगिरी के लोग ही भारतीय जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं।
– पहली कैटेगरी में कोई भी व्यक्ति, बेरोजगार फार्मासिस्ट, डॉक्टर, रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर जन औषधि केंद्र खोल सकता है।
– दूसरी कैटेगरी में ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हॉस्पिटल, सोसायटी और सेल्फ हेल्प ग्रुप आते हैं।
– तीसरी कैटेगरी में राज्य सरकारों की ओर से नॉमिनेट एजेंसी जनऔषधि केन्द्र खोल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- 15 साल के निचले स्तर पर Manufacturing Sector, 27.4 अंक पर आया इंडेक्स

सरकार से मिलती है भरपूर मदद
– सरकार जन औषधि केंद्र खोलने पर 2.5 लाख रुपए तक की मदद करती है।
– केंद्र से दवाओं की बिक्री से 20 फीसदी तक का मार्जिन मिलता है।
– हर महीने होने वाली बिक्री पर अलग से 15 फीसदी का इंसेंटिव मिलता है।
– इंसेंटिव की अधिकतम सीमा 10 हजार रुपए महीने तक फिक्स है।
– यह इंसेंटिव तब तक मिलेगा, जब तक 2.5 लाख रुपए पूरे न हो जाएं।

Home / Business / लॉकडाउन में PM Jan Aushadhi Kendra ने आम जनता के बचाए 300 करोड़ रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो