नई दिल्लीPublished: Feb 06, 2023 01:54:47 pm
Rajendra Banjara
दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में दाखिले के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय आज दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। पहली सूची जारी होने के बाद आवेदन करने वाले बच्चों के दाखिले का पहला दौर पूरा हो गया। अब मेरिट लिस्ट के आधार पर स्कूलों में बची सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। जिन माता-पिता ने अपने बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे edudel.nic.in पर सूची देख सकते हैं।
दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट आज जारी होगी। पहली सूची जारी होने के बाद बच्चों के दाखिले का पहला राउंड पूरा हो चुका है। अब स्कूलों में बची सीटों के आधार पर दूसरे दौर का प्रवेश शुरू होगा। दिल्ली शिक्षा निदेशालय मेरिट लिस्ट जारी करेगा, तो जिन माता-पिता ने अपने बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन जमा किए हैं, वे वहां इसकी जांच कर सकते हैं। आप को बता दें दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2023 अपडेट के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए दिल्ली के 1,800 से अधिक निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 दिसंबर, 2022 को शुरू थी। अगर आप किसी वजह से अपने बच्चे का स्कूल बदलना चाहते हैं तो नियमानुसार स्कूल भी बदला जा सकता है। दिल्ली के निजी स्कूलों में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नामांकन के लिए नर्सरी स्कूलों में एक दिसंबर से प्रवेश के लिए आवेदन स्वीकार किए गए, स्कूलों द्वारा पहली प्रवेश सूची 20 जनवरी को सार्वजनिक की गई थी।