scriptBoard Exam 2021: बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में किया गया बदलाव, जानें क्या हुआ संशोधन | BSEB Bihar Board Inter Exam Schedule | Patrika News
शिक्षा

Board Exam 2021: बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में किया गया बदलाव, जानें क्या हुआ संशोधन

BSEB Bihar Board Inter Exam 2021:
इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की तिथियों में बदलाव किया गया है।
12वीं बोर्ड की परीक्षा 01 फरवरी की बजाय 03 फरवरी से होगी आयोजित

Dec 15, 2020 / 02:17 pm

Deovrat Singh

board_exam.png

BSEB Bihar Board Inter Exam 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की तिथियों में बदलाव किया है। बोर्ड द्वारा जारी नई डेट शीट के अनुसार अब 12वीं बोर्ड की परीक्षा 01 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक आयोजित की जायेगी। पहले यह परीक्षा 03 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की जानी थी। विद्यार्थी लेटेस्ट अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

साल में चार बार जेईई मेन आयोजित करने की योजना, पढ़ें पूरी डिटेल्स

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से वार्षिक परीक्षा के तीनों संकाय – आर्ट, कामर्स और साइंस स्ट्रीम की परीक्षा तारीख में परिवर्तन किया गया है। यह परीक्षा 3 फरवरी 2021 से शुरू होनी थी, परन्तु अब बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी 2021 से शुरू होगी और 13 फरवरी 2021 को खत्म होगी। पहले दिन यानी 1 फरवरी 2021 को प्रथम पाली में भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट में आर्ट स्ट्रीम के लिए पोलिटिकल साइंस और वोकेशनल के लिए हिंदी होगी। इसी तरह 2 फरवरी 2021 को पहली पाली में 12वीं साइंस और आर्ट स्ट्रीम के लिए गणित विषय की जबकि दूसरी शिफ्ट में वोकेशनल की अंग्रेजी और आर्ट स्ट्रीम में भूगोल विषय की परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें

देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए होगी एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा

यह भी पढ़ें

परीक्षा केंद्रों के लिए नियम बने सख्त, इन शर्तों को पूरा करना होगा जरुरी

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक ली जायेगी जबकि दूसरी पाली 1.45 बजे से 5.00 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें

बिना परीक्षा के अगली कक्षा में मिलेगा दाखिला, इन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं भी नहीं होंगी आयोजित

बोर्ड ने सैद्धांतिक परीक्षा के साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है। प्रैक्टिकल परीक्षा 9 जनवरी 2021 से शुरू की जायेगी तथा 18 जनवरी 2021 तक चलेगी। इसकी सूचना सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेज दी गई है। बोर्ड के मुताबिक़ 09 से 18 जनवरी 2021 के बीच स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जानी हैं।

Home / Education News / Board Exam 2021: बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में किया गया बदलाव, जानें क्या हुआ संशोधन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो