बिना परीक्षा के अगली कक्षा में मिलेगा दाखिला, इन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं भी नहीं होंगी आयोजित
- Education News: मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल स्कूली बच्चों को राहत दी है।
- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा

Education News: मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल स्कूली बच्चों को राहत दी है। पश्चिम बंगाल के बाद अब मध्य प्रदेश ने सभी शासकीय व निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। हालांकि इन स्टूडेंट्स का प्रोजेक्ट के आधार पर मूल्यांकन जरूर किया जाएगा। इसके अलावा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी इस वर्ष आयोजित नहीं की जाएंगी।
Read More: सभी कक्षाओं के स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट ऑन एयर कर सकेंगे पढ़ाई
Read More: इस बार दसवीं और बारहवीं के लिए डिजिटल एडमिट कार्ड होंगे जारी, पढ़ें डिटेल्स
31 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल
मध्य प्रदेश सरकार ने कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की है। जिसके बाद अब स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदरसिंह परमार की ओर से यह सूचित किया गया है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।
Read More: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई
Read More: इग्नू ने रजिस्ट्रेशन को लेकर जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश, यहां पढ़ें
विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के आधार पर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष आयोजित नहीं होंगी, वहीं कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए कक्षाएं जल्द ही शुरू होंगी। कक्षा 9 और 11 के स्टूडेंट्स को सप्ताह में एक या दो दिन स्कूल बुलाया जा सकेगा। इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने भी राज्य के सभी स्कूलों के छठीं से नौवीं कक्षाओं के बच्चों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने की घोषणा की है जिसके बाद अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी यह घोषणा की है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi