scriptCITD, हैदराबाद से करें पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के ये प्रोग्राम्स | CITD: Hyderabad offers new PG Diploma for students | Patrika News
शिक्षा

CITD, हैदराबाद से करें पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के ये प्रोग्राम्स

CITD: एमएसएमई टूल रूम, हैदराबाद के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन (CITD) ने हाल ही डेढ़ वर्षीय टूड डिजाइन एंड कैड/ कैम में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा (PGDTD) और एक वर्षीय टूल डिजाइन में पोस्ट डिप्लोमा (PDTD) में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

जयपुरAug 08, 2019 / 06:38 pm

सुनील शर्मा

admission, exam, results, result, education news in hindi, education, PG Diploma, diploma courses, career courses, PDTD, CITD

admission, exam, results, result, education news in hindi, education, PG Diploma, diploma courses, career courses, PDTD, CITD

CITD: एमएसएमई टूल रूम, हैदराबाद के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन (CITD) ने हाल ही डेढ़ वर्षीय टूड डिजाइन एंड कैड/ कैम में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा (PGDTD) और एक वर्षीय टूल डिजाइन में पोस्ट डिप्लोमा (PDTD) में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

ये भी पढ़ेः रोबोटिक इंजीनियरिंग सहित फॉरेन कोर्स की बढ़ रही है डिमांड, दिलाते हैं लाखों का पैकेज

ये भी पढ़ेः बनें फाइनेंशियल एडवाइजर, शानदार कॅरियर के साथ कमाएंगे शानदार इनकम

दोनों प्रोग्राम में 60-60 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया चलाई जाएगी। स्टूडेंट ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। दोनों प्रोग्राम के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग तय किया गया है।

आवेदन की अंतिम तिथि : 14 अगस्त, 2019

प्रवेश परीक्षा की तिथि : 18 अगस्त, 2019

योग्यता : PDTD के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ प्रोडक्शन इंजीनियरिंग और समकक्ष में बीई या बीटेक किया हो। वहीं पीडीटीडी के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ टूल, डाई एंड मोल्ड मेकिंग या समकक्ष में डिप्लोमा किया हो।

चयन : एकेडेमिक क्वालिफिकेशन के तहत प्राप्त माक्र्स के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.citdindia.org/images/notification-pgdtd.pdf

Home / Education News / CITD, हैदराबाद से करें पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के ये प्रोग्राम्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो