scriptCLAT exam 2021: क्लैट के लिए आवेदन करने की आखिरी तीथि कल, जल्द करें आवेदन | CLAT exam 2021 applications now until may 15 | Patrika News
शिक्षा

CLAT exam 2021: क्लैट के लिए आवेदन करने की आखिरी तीथि कल, जल्द करें आवेदन

CLAT exam 2021: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2021) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 मई कर दी गई थी अब इस परीक्षा के लिए आवदेन करने का कल आखिरी मौका है।

May 14, 2021 / 08:12 pm

Pratibha Tripathi

CLAT exam 2021

CLAT exam 2021

CLAT exam 2021: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट-2021) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 मई कर दी गई थी अब इस परीक्षा के लिए आवदेन करने का कल आखिरी मौका है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक क्लैट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वे लोग जल्द से जल्द कल तक consortiumofnlus.ac.in की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हाल ही में क्लैट के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा कर 15 मई किया गया था।

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ क्लैट 2021 (CLAT 2021) परीक्षा को कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर सकती है। इससे पहले इस परीक्षा की तीथि 9 मई निर्धारित की गई थी इस तारीख को स्थगित कराने के बाद इसे 13 जून कर दिया गया था।

नए शेड्यूल के मुताबिक अब यह परीक्षा 13 जून 2021 को 2 से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। देश भर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2021) की परीक्षा में शामिल होना होता है।

Home / Education News / CLAT exam 2021: क्लैट के लिए आवेदन करने की आखिरी तीथि कल, जल्द करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो