scriptGovt Jobs में पूछे जाते हैं ये प्रश्न, जानिए इनके उत्तर | Competition Exam Sample Papers, know their answers | Patrika News
शिक्षा

Govt Jobs में पूछे जाते हैं ये प्रश्न, जानिए इनके उत्तर

इन दिनों गवर्नमेंट जॉब्स पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना होता है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज, अंग्रेजी, मैथेमेटिक्स, रीजनिंग, इतिहास एवं अन्य समसामयिक विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।

Aug 31, 2020 / 01:16 pm

सुनील शर्मा

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

इन दिनों गवर्नमेंट जॉब्स पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना होता है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज, अंग्रेजी, मैथेमेटिक्स, रीजनिंग, इतिहास एवं अन्य समसामयिक विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों को समझ कर, उनके उत्तर याद कर आप अपनी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।

प्रश्न (1) – दुनिया में पहली वैक्सीन कब बनी?
दुनिया में रोगों की प्रतिरोधक क्षमता के विकास के बारे में अब से करीब सवा दो सौ साल पहले प्रयास शुरू हो गए थे। इंग्लैंड में डॉक्टर एडवर्ड जेनर ने 1796 में काउ पॉक्स नामक बीमारी की प्रतिरोधी क्षमता तैयार करने के प्रयास में एक व्यक्ति के हाथ में काउ पॉक्स के पस से टीका बनाकर एक बच्चे को लगाकर देखा। इस बच्चे के शरीर में काउ पॉक्स की प्रतिरोधक क्षमता का जन्म होने पर इस विचार की पुष्टि हो गई। इसके बाद स्मॉल पॉक्स जैसे भयावह रोग की पहली वैक्सीन सन 1798 में बनाई गई, जो दुनिया की पहली वैक्सीन थी। बाद में पोलियो और टीबी की भी वैक्सीन बनी। वैक्सीन का इस्तेमाल किसी रोग को होने देने से रोकने में और रोगों के इलाज में भी होता है।

आज तीसरी पीढ़ी के डीएनए वैक्सीन बनाए जा रहे हैं। एचआईवी जैसे रोग के वैक्सीन पर भी काम चल रहा है। भारत में टीकाकरण की शुरुआत 1978 से हुई और 1985 में इस अभियान का नाम यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी) यानी सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम रख दिया गया। इसके तहत टीके के जरिए रोके जा सकने वाले 12 रोगों के लिए गर्भवती स्त्रियों और शिशुओं का टीकाकरण होता है। भारत का टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) भौगोलिक पहुंच, फायदा उठाने वालों की तादाद, टीकों की संख्या और टीकाकरण सत्रों की संख्या के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है।

प्रश्न (2) – संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों की संख्या कितनी है?
संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों की संख्या इस समय 193 है। इन सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र महासभा में बराबरी का दर्जा मिला हुआ है। किसी भी ऐसे नए देश को सदस्यता दी जा सकती है, जो सम्प्रभुता सम्पन्न हो। इस सदस्यता के लिए महासभा के अलावा सुरक्षा परिषद की अनुमति की जरूरत भी होती है। सदस्य देशों के अलावा महासभा में पर्यवेक्षक के रूप में देशों को आमंत्रित किया जा सकता है। इस समय होली सी (वैटिकन) और फलस्तीन दो पर्यवेक्षक हैं। पर्यवेक्षक बैठकों में भाग लेने के अलावा अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं, पर मतदान में भाग नहीं ले सकते।

Home / Education News / Govt Jobs में पूछे जाते हैं ये प्रश्न, जानिए इनके उत्तर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो