script#EducationMinisterGoesLive: विद्यार्थी ट्वीटर और फेसबुक पर बड़ी संख्या में पूछ रहे हैं सवाल, यहां देखें | Education Minister Goes Live | Patrika News
शिक्षा

#EducationMinisterGoesLive: विद्यार्थी ट्वीटर और फेसबुक पर बड़ी संख्या में पूछ रहे हैं सवाल, यहां देखें

#EducationMinisterGoesLive: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ समेत विभिन्न प्राधिकारिकयों से विद्यार्थी बड़ी संख्या में सवाल पूछ रहे हैं।

जयपुरDec 10, 2020 / 10:29 am

Deovrat Singh

ramesh.png
#EducationMinisterGoesLive: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ समेत विभिन्न प्राधिकारिकयों से विद्यार्थी बड़ी संख्या में सवाल पूछ रहे हैं। आज स्टूडेंट्स के पास मौका है कि वे इन सवालों के जवाब सीधे शिक्षा मंत्री से देंगे। शिक्षा मंत्री आज, 10 दिसंबर 2020 को सुबह 10 बजे से अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लाइव इंटेरैक्शन के लिए उपलब्ध हैं। शिक्षा मंत्री देश भर के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के सवालों का लाइव जवाब दे रहे हैं।
Click Here For Live Program

शिक्षा मंत्री के साथ इस सोशल इंटेरैक्शन के दौरान विद्यार्थी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ट्वीटर और फेसबुक पर हैशटैग #EducationMinisterGoesLive को फॉलो करते हुए बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे नीट, जेईई, आदि) से सम्बन्धित अपने डाउट्स क्लियर कर सकते हैं। माना जा रहा है कि कोविड-19 महामारी के बीच बाधित हुई शैक्षणिक गतिविधियों, लेट हुए एकेडेमिक सेशन, ऑनलाइन क्लासेस में चुनौतियों की बीच बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन, एग्जाम मोड और तारीखों से सम्बन्धित सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर शिक्षा मंत्री सभी के सवालों के जवाब दे सकते हैं।

कब होंगी बोर्ड परीक्षाएं? क्या है प्रैक्टिल एग्जाम की डेट्स? एग्जाम मोड क्या होगा? बोर्ड परीक्षाएं स्थगित होंगी? ऑनलाइन क्लासेस में हुई अधूरी तैयारी में परीक्षा कैसे दें? नीट परीक्षा कब होगी? जेईई मेन और एडवांस के लिए एक्स्ट्रा चांस मिलेगा या नहीं? ऐसे कई प्रश्न हैं जिन्हें स्टूडेंट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पूछ सकते हैं।
शिक्षा मंत्री से ऐसे पूछें सवाल
छात्रों को सवाल पूछने के लिए अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स (फेसबुक या ट्वीटर) पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद हैशटैग #EducationMinisterGoesLive को फॉलो करते हुए अपने सवाल शिक्षा मंत्री से पूछ सकते हैं।

Home / Education News / #EducationMinisterGoesLive: विद्यार्थी ट्वीटर और फेसबुक पर बड़ी संख्या में पूछ रहे हैं सवाल, यहां देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो