scriptEducation News मप्र में 87 स्कूलों के ‘अपमानजनक नाम बदले | MP govt Changes 87 schools name Education News | Patrika News
शिक्षा

Education News मप्र में 87 स्कूलों के ‘अपमानजनक नाम बदले

Education News खुटार गांव के बच्चे, अभिभावक और शिक्षक अभी तक अपने विद्यालय का नाम बताने में शर्म महसूस करते थे। क्योंकि, उनके स्कूल का नाम था ….

Apr 16, 2018 / 08:59 am

Deovrat Singh

education news

education news

Education News खुटार गांव के बच्चे, अभिभावक और शिक्षक अभी तक अपने विद्यालय का नाम बताने में शर्म महसूस करते थे। क्योंकि, उनके स्कूल का नाम था Harami टोला शासकीय विद्यालय। अब उन्हें अपने स्कूल का नाम बताने में शर्मिंदगी महसूस नहीं होगी। वे गर्व से अपनी पाठशाला का नाम बता सकेंगे। अब यह विद्यालय डॉ. आंबेडकर स्कूल के नाम से पहचाना जाएगा। जिले के जिन स्कूलों के ऐसे शब्दों में रखे गए थे, जिला प्रशासन ने उन सभी विद्यालयों के नाम परिवर्तित कर दिए हैं। सिंगरौली जिला कलक्टर अनुराग चौधरी ने शनिवार को आंबेडकर जयंती पर अपमानजनक नाम वाले जिले के 87 विद्यालयों का नाम बदल कर महापुरुषों के नाम पर रखने की घोषणा की।
Read More Education News : बहुत खास है सरकार का ‘स्वयं’ एप, फ्री में कर सकते है 1000 कोर्स की पढ़ाई, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

स्कूलों की बदलेगी सूरत Education News MP
जिन स्कूलों के नाम परिवर्तित किए जा रहे हैं उनका कायाकल्प भी किया जाएगा। स्कूल में गेट, शौचालय, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था तीन माह के अंदर कर दी जाएगी। बतौर कलक्टर, 18 वर्ष से ऊपर की सभी निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने जिला क्षेत्र में शाम को कक्षाएं लगाई जाएंगी।
इन स्कूलों के भी बदले गए नाम MP govt Changes 87 schools name
1. प्राथमिक विद्यालय ढोंटी हरिजन से प्राथमिक विद्यालय आंबेडकर नगर, ढोंटी
2. यूइजीएस हरिजन बस्ती, खटखरी से आदर्श टोला, खटखरी
3. यूइजीएस गोड़ान टोला, जरहा से आजाद नगर, जरहा
4. यूइजीएस खैरवारी, टोला से नवीन झरिया टोला, रौंदी
5. प्राथमिक विद्यालय बैगा बस्ती खोखरहवा टोला ओखरावल .
6. यूइजीएस गोड़ान, टोला कुम्हिया से आजाद नगर, कुम्हिया
7. यूइजीएस बसौर टोला, रजमिलान से पूर्व टोला रजमिलान
8. प्राथमिक शाला कुलिहवा,
9. हरिजन बस्ती गड़ेरिया से कुलिहवा गड़ेरिया

कलक्टर अनुराग के अनुसार इस कदम से जातीय विषमता दूर करने में मदद मिलेगी।
ब्लॉक परिवर्तित स्कूलों की संख्या :-
41 बैढऩ
21 चितरंगी
25 देवसर

यह भी पढ़ें

JRF Fellowship 2018 जूनियर रिसर्च फेलोशिप पाने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन

Home / Education News / Education News मप्र में 87 स्कूलों के ‘अपमानजनक नाम बदले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो