scriptNIAEM: एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में करें पीजी डिप्लोमा, ये हैं डिटेल्स | NIAEM: Apply for PG diploma in agri business management | Patrika News
शिक्षा

NIAEM: एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में करें पीजी डिप्लोमा, ये हैं डिटेल्स

NIAEM: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैनेजमेंट (NIAEM), हैदराबाद ने एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Jan 18, 2020 / 04:10 pm

सुनील शर्मा

education news in hindi, education, PG diploma, career courses, engineering courses

education news in hindi, education, PG diploma, career courses, engineering courses

NIAEM: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैनेजमेंट (NIAEM), हैदराबाद ने हाल ही एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2020-2022 के लिए किए जाएंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत या समकक्ष अंकों के साथ एग्रीकल्चर साइंस या संबंधित डिसिप्लिन में बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। ह्युमैनिटीज, सोशल साइंसेज, इंजीनियरिंग, प्योर साइंस, कॉमर्स के अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित कैट परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया : कैट परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा एकेडेमिक रिकॉर्ड, वर्क एक्सपीरियंस, एस्से राइटिंग, ग्रुप डिसकशन और पर्सनल इंटरव्यू में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : https://www.manage.gov.in/pgdmabm/prospectus.pdf

Home / Education News / NIAEM: एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में करें पीजी डिप्लोमा, ये हैं डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो