scriptCG Board Result 2024: मेरा पेपर बिगड़ गया, पैरेंट्स बोल रहे हैं अच्छे नंबर नहीं आए तो बात नहीं करेंगे | CG Board Result 2024: My paper went wrong, parents are saying they won't talk to me if I don't get good marks | Patrika News
रायपुर

CG Board Result 2024: मेरा पेपर बिगड़ गया, पैरेंट्स बोल रहे हैं अच्छे नंबर नहीं आए तो बात नहीं करेंगे

CG Board Result 2024: ममी-पापा ने बोला है अच्छे नंबर नहीं आए तो बात नहीं करेंगे, पड़ोसी क्या कहेंगे? छात्र की बात सुनकर हेल्पलाइन में मौजूद मनोवैज्ञानिक/कॅरियर कांउसलर वर्षा वरवंडकर ने पैरेंट्स से बात की और समझाया…

रायपुरMay 02, 2024 / 11:31 am

चंदू निर्मलकर

cg board result 2024, cg news, cg hindi news, chhattisgarh news, chhattisgarh Latest news, raipur news, raipur hindi news,
CG Board Result 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से दसवीं-बारहवीं के नतीजे इस महीने के दूसरे हते में जारी किए जाएंगे। रिजल्ट को लेकर कई बच्चे तनाव में हैं। ऐसे में बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन शुरू की गई है ताकि छात्रों को निराशा व असवाद से बचाया जा सके। बुधवार को हेल्पलाइन में एक छात्र का फोन आया। उसने कहा- पेपर बिगड़ गया है…ममी-पापा ने बोला है अच्छे नंबर नहीं आए तो बात नहीं करेंगे, पड़ोसी क्या कहेंगे? छात्र की बात सुनकर हेल्पलाइन में मौजूद मनोवैज्ञानिक/कॅरियर कांउसलर वर्षा वरवंडकर ने पैरेंट्स से बात की और समझाया कि ऐसा रवैया बच्चे की मानसिक स्थिति के लिए घातक हो सकता है। सकारात्मक सोचें और बच्चे को प्यार दें।

CG Board Result 2024: 30 कॉल्स आईं

टोल फ्री नबर 18002334363 पर बुधवार को 30 कॉल्स आईं। मण्डल की सहायक प्राध्यापक प्रीति शुक्ला, राजेन्द्र दुबे और मनीषी सिंह फोन कॉल पर सलाह देने में सहयोग किया। 2 मई को सुबह 10:30 से तरूण कुकरेजा, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक वर्षा वरवंडकर फोन कॉल अटेंड करेंगे।

CG Board Result 2024: फेल हो रहे हो…, पैसा दो

एक्सपर्ट ने बताया कि बच्चों के पास फोन आ रहे हैं कि आप फेल हो रहे हो। पास होना चाहते हैं तो पैसे दें। हमने बच्चों और उनके पैरेंट्स को अलर्ट किया है कि ऐसे भ्रामक फोन से सावधान रहें। बोर्ड कभी इस तरह के फोन नहीं करता।

CG Board Result 2024: एक्सीडेंट से एक पेपर बिगड़ गया? क्या करूं?

एक्सपर्ट: कोई बात नहीं। जिंदगी से ज्यादा कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं। पूरक परीक्षा देकर दसवीं पास कर लेना और बारहवीं में अच्छी तैयारी करना।

Home / Raipur / CG Board Result 2024: मेरा पेपर बिगड़ गया, पैरेंट्स बोल रहे हैं अच्छे नंबर नहीं आए तो बात नहीं करेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो