scriptRajasthan BSTC Counselling 2020: बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू, अंतिम तिथि बढ़ी | Rajasthan BSTC Pre Deled Counselling 2020 | Patrika News
शिक्षा

Rajasthan BSTC Counselling 2020: बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू, अंतिम तिथि बढ़ी

Rajasthan BSTC Pre Deled Counselling 2020: कार्यालय समन्वयक राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग के दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स डीएलएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग…

जयपुरDec 09, 2020 / 05:23 pm

Deovrat Singh

AP EAMCET Counselling 2020

Rajasthan BSTC counselling 2019

Rajasthan BSTC Pre Deled Counselling 2020: कार्यालय समन्वयक राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग के दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स डीएलएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ा दी गई है। नए शेड्यूल के मुताबिक अभ्यर्थी 14 दिसंबर 2020 तक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क राशि जमा करवा सकते हैं। कॉलेज चयन करने की लास्ट डेट 15 दिसंबर कर दी गई है।

आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देशानुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व काउंसलिंग कार्यक्रम रोक दिया गया था।

यह भी पढ़ें

इग्नू ने रजिस्ट्रेशन को लेकर जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश, यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें

केंद्रीय शिक्षा मंत्री 10 दिसंबर को करेंगे बोर्ड परीक्षार्थियों से संवाद

वरीयता प्राप्त सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग शुल्क जमा कराकर काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। अभ्यर्थी अधिकतम कॉलेज ऑप्शन का चयन करें जिससे कि उनका प्रवेश सुनिश्चित हो सके। कॉलेज आवंटन न होने की स्थिति में वे खुद-ब-खुद इस प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। उनका काउंसलिंग शुल्क बाद में लौटा दिया जाएगा।

सामान्य/संस्कृत प्रवेश परीक्षा 2020 में वरीयता प्राप्त अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दो चरणों में की जानी प्रस्तावित है। कुल सीट के 02 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली होने पर तीसरे चरण में भी काउंसलिंग द्वारा आवंटन किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें

सभी कक्षाओं के स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट ऑन एयर कर सकेंगे पढ़ाई

यह भी पढ़ें

इस बार दसवीं और बारहवीं के लिए डिजिटल एडमिट कार्ड होंगे जारी, पढ़ें डिटेल्स

राजस्थान बीएसटीसी ( Rajasthan BSTC ) एक राज्य स्तरीय एग्जाम है जो डीएलएड (जनरल/संस्कृत) कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है। इसमें स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा।

Home / Education News / Rajasthan BSTC Counselling 2020: बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू, अंतिम तिथि बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो