script12वीं पास को मिल सकता है इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन! | Rajasthan govt plans to remove JEE exam for engineering admission | Patrika News
शिक्षा

12वीं पास को मिल सकता है इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन!

एक्सपर्ट्स के अनुसार इस वर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने की शर्त हटाई जा सकती है।

जयपुरMay 15, 2020 / 07:39 am

सुनील शर्मा

engineering course, education news in hindi, education, technical course, science, mechanics, science, physics, engineering, JEE, JEE Main, JEE Advanced, IIT, IIIT, NIT

engineering course, education news in hindi, education, technical course, science, mechanics, science, physics, engineering, JEE, JEE Main, JEE Advanced, IIT, IIIT, NIT

इंजीनियरिंग कॉलेज के एडमिशन पर कोरोना वायरस का असर पड़ सकता है। तकनीकी क्षेत्र के विशेषज्ञों ने JEE Main के अलावा सत्र 2020-21 में बारहवीं उत्तीर्ण छात्रों को इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश का प्रस्ताव दिया है। राज्य सरकार और तकनीकी शिक्षा विभाग ही यह निर्णय ले सकते हैं। राज्य के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (रीप) के तहत प्रवेश होते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को JEE Main परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने गुरुवार को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की ऑनलाइन बैठक ली। तकनीकी क्षेत्र के विशेषज्ञों ने JEE Main के अलावा 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को बाहरवीं उत्तीर्ण के आधार पर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश का प्रस्ताव दिया। इसमें 12वीं के परिणाम के अनुसार वरीयता सूची बनाने व प्रवेश देना शामिल है।

इन पर भी हुई चर्चा

Home / Education News / 12वीं पास को मिल सकता है इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो