scriptNEET PG 2023: 05 मार्च को ही होगी नीट पीजी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की एग्जाम डेट आगे बढ़ाने की मांग | SC refused to postpone NEET PG entrance exam 2023 Download admit car | Patrika News
शिक्षा

NEET PG 2023: 05 मार्च को ही होगी नीट पीजी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की एग्जाम डेट आगे बढ़ाने की मांग

NEET PG: सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG 2023 स्थगित करने के लिए दायर की गई याचिका खारिज कर दी है। इस साल 05 मार्च, 2023 को नीट पीजी परीक्षा आयोजित की जाएगी। आज नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइसेंस ने नीट पीजी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
 

Feb 28, 2023 / 08:19 am

Rajendra Banjara

neet_b.jpg

NEET PG 2023

NEET PG 2023: सुप्रीम कोर्ट में NEET PG 2023 स्थगित करने के लिए दायर की गई याचिका खारिज कर दी है। इस साल 05 मार्च, 2023 को नीट पीजी परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी (NEET PG) प्रवेश परीक्षा 2023 को टालने से इनकार कर दिया है और इसी बीच आज नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइसेंस ने नीट पीजी का एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। नीट 2023 पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 5 मार्च को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होने वाली है। आप को बता दें कि NEET PG 2023 परीक्षा में बैठने वाले छात्र परीक्षा को टालने की मांग कर रहे थे, इन छात्रों की और से परीक्षा 2-3 महीने आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया है। आप को बता दे कि परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग मेडिकल छात्रों द्वारा की जा रही थी, उनकी उनकी शिकायत की थी कि उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए कम समय मिल रहा है क्योंकि उनकी इंटर्नशिप चल रही है।

 

नीट पीजी परीक्षा (NEET PG) 2023 एग्जाम –

आप को बता दे की नीट पीजी 2023 एडमिट कार्ड आज 27 फरवरी को जारी कर दिया गया है। परीक्षा 05 मार्च, 2023 को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होने वाली है। इससे पहले नीट पीजी 2023 के लिए स्टूडेंट्स को राहत देते हुए इंटर्नशिप कट ऑफ को 30 जून से संशोधित कर 11 अगस्त कर दिया गया था लगभग 2.09 लाख उम्मीदवारों ने NEET PG परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज में 62 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, सिर्फ इंटरव्यू से पाए जॉब

 

neet_c.jpg


नीट पीजी परीक्षा (NEET PG) 2023 के लिए इस तरह करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –

1. सबसे पहले एनईईटी पीजी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए एक्सेस प्राप्त करने के लिए nbe.edu.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर, NEET PG 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक या NEET PG 2023 लॉगिन पर क्लिक करें।
3. अब नीट पीजी 2023 के लिए स्वयं का लॉगिन विवरण दर्ज करें।
4. लॉगिन पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद, NEET PG हॉल टिकट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
5. फिर नीट पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें

DSSSB ने निकाली 10वीं पास से लेकर स्नातक पास वालों के लिए भर्ती, जानें महत्वपूर्ण जानकारी

Hindi News/ Education News / NEET PG 2023: 05 मार्च को ही होगी नीट पीजी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की एग्जाम डेट आगे बढ़ाने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो