Published: Feb 28, 2023 08:19:32 am
Rajendra Banjara
NEET PG: सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG 2023 स्थगित करने के लिए दायर की गई याचिका खारिज कर दी है। इस साल 05 मार्च, 2023 को नीट पीजी परीक्षा आयोजित की जाएगी। आज नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइसेंस ने नीट पीजी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
NEET PG 2023: सुप्रीम कोर्ट में NEET PG 2023 स्थगित करने के लिए दायर की गई याचिका खारिज कर दी है। इस साल 05 मार्च, 2023 को नीट पीजी परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी (NEET PG) प्रवेश परीक्षा 2023 को टालने से इनकार कर दिया है और इसी बीच आज नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइसेंस ने नीट पीजी का एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। नीट 2023 पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 5 मार्च को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होने वाली है। आप को बता दें कि NEET PG 2023 परीक्षा में बैठने वाले छात्र परीक्षा को टालने की मांग कर रहे थे, इन छात्रों की और से परीक्षा 2-3 महीने आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया है। आप को बता दे कि परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग मेडिकल छात्रों द्वारा की जा रही थी, उनकी उनकी शिकायत की थी कि उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए कम समय मिल रहा है क्योंकि उनकी इंटर्नशिप चल रही है।