Published: Mar 03, 2023 02:03:04 pm
Rajendra Banjara
UGC SATHEE: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) आपको लगभग हर एग्जाम की तैयारी फ्री में करवाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने घोषणा की है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए स्व-स्थित इंटरैक्टिव शिक्षण और मूल्यांकन के लिए सेल्फ-असेसमेंट प्लेटफार्म को लॉन्च करने वाले हैं। वे IIT और IISc फैकल्टी मेंबर्स द्वारा तैयार किए गए वीडियो देखकर किसी भी एग्जाम देने के लिए तैयारी कर सकते है।
UGC SATHEE: प्रतियोगी परीक्षाओ सहित अन्य बड़ी एग्जाम की तैयारी करने वाले युवाओ के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर है। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) आपको लगभग हर एग्जाम की तैयारी फ्री में करवाएगा। दरअसल, जो स्टूडेंट्स बड़े प्राइवेट संस्थानों की महँगी फीस नहीं चुकाने के कारण ठीक से अपनी पढ़ाई नहीं कर सकते उनके लिए तो यह किसी सपने के सच होने से काम नहीं है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने घोषणा की है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए स्व-स्थित इंटरैक्टिव शिक्षण और मूल्यांकन के लिए सेल्फ-असेसमेंट प्लेटफार्म को लॉन्च करने वाले हैं। वे IIT और IISc फैकल्टी मेंबर्स द्वारा तैयार किए गए वीडियो देखकर किसी भी एग्जाम देने के लिए तैयारी कर सकते है। यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लर्निंग प्लेटफॉर्म 6 मार्च, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। IIT जैसे बड़े एग्जाम की तयारी के लिए जो छात्र अच्छी खासी मोती फीस नहीं चूका सकते, ऐसे छत्रों के लिए ये ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफोरन किसी वरदान से काम नहीं होगा।