scriptUPCET 2021: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 18 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू | Uttar Pradesh Combined Entrance Test Examination application process b | Patrika News
शिक्षा

UPCET 2021: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 18 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

UPCET 2021 उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए खास जानकारी यह है कि जो लोग भी इस परीक्षा में बैठना चाहते है वो जान लें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जो भी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल पोर्टल upcet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Apr 02, 2021 / 02:27 pm

Pratibha Tripathi

Uttar Pradesh Combined Entrance Test

Uttar Pradesh Combined Entrance Test

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा के लिए जो अभ्यार्थी आवेदन करना चाहते है उनके लिए यह खास खबर है कि आज से आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जो लोग ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वो ऑफिशियल पोर्टल upcet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 तय की गई है। उम्मीदवार जल्द से जल्द अपने इस काम को पूरा करें और आवेदन पत्र को ध्यान से भरें, यदि एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान किसी भी तरह की गलती पाई जाती है तो आपका आवेदन फार्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि UPCET 2021 की परीक्षाएं 18 मई को होंगी।

यह भी पढ़ें
-

UPSC EPFO Exam 2020-21: प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी परीक्षा 9 मई को, परीक्षा के जरूरी निर्देश जारी

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाकर इस लिंक को क्लिक करें। इसके बाद होम पेज पर UG या PG प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें। जैसे आप इस पर क्लीक करेंगे एक लॉगिन विंडो दिखाई देगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और शैक्षिक योग्यता सहित विवरण प्रस्तुत करें, अपेक्षित दस्तावेज अपलोड करें , इसके बाद सुविधानुसार कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क जमा करके भुगतान करके आवेदन पत्र जमा करें और किसी तरह की गलती ना हो इसके लिए प्रिंट आउट लें लें।

इन यूजी पाठ्यक्रम में मिलता है प्रवेश

यूपीसीईटी 2021 परीक्षा देने के बाद आप यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते है। इन कोर्सेज में चार साल का बैचलर ऑफ फार्मेसी (बीफार्मा), बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडीएस), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (बीएचएमसीटी), तीन साल का बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स (बीवीओसी), बैचलर ललित कला (बीएफए), बैचलर ऑफ फैशन एंड अपैरल डिजाइन (बीएफएडी), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), पांच साल का इंट्रीगेटेड एमबीए जैसे कोर्सेज शामिल हैं।

Home / Education News / UPCET 2021: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 18 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो