17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाल: तृणमूल चुनाव प्रचार और उम्मीद्वारों के नाम बताने में तो तेजी दिखा रही, मगर घोषणा पत्र नहीं जारी कर रही

- राज्य में चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है, यहां आठ चरणों में वोटिंग होगी- पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे, नतीजा 2 मई को आएगा- तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) ने तीन बार घोषणा पत्र जारी करने का ऐलान कर चुकी है

2 min read
Google source verification
mamta banerjee

ममता बनर्जी

नई दिल्ली।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव ( West Bengal Assembly Elections 2021) की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यहां आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे। 27 मार्च को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। वहीं, नतीजे 2 मई को जारी होंगे। इन सबके बीच तमाम राजनीतिक दलों ने राज्य में चुनाव प्रचार अभियान जोरशोर से शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे उम्मीद्वारों की सूची भी जारी हो रही है। मगर घोषणा पत्र पर कदम आगे बढ़ाकर पीछे खींच लिए जा रहे हैं।

प्रचार अभियान का नेतृत्व खुद ममता कर रही है
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में (West Bengal Vidhaan Sabha Chunaav 2021) तृणमूल कांग्रेस में चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद संभाले हुए हैै। हालांकि, पिछले दिनों एक जनसभा के दौरान वह घायल हो गई थीं। पैर में गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, लेकिन चुनावी सरगर्मी को देखते हुए उन्होंने अस्तपाल के बिस्तर पर आराम फरमाने के बजाय व्हील चेयर पर बैठकर जनता के बीच जाने का निर्णय लिया। ममता बनर्जी ने रविवार को रोड शो किया, जिसमें वह व्हील चेयर पर बैठकर ही जनता से रूबरू हुईं।

वामदल और कांग्रेस में सुस्ती!
दूसरी ओर, वामदल और कांग्रेस भी अपने-अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुटी है। हालांकि, मैदान में जितनी तेजी तृणमूल और भाजपा की ओर से दिखाई दे रही है, उतनी इन दोनों दलों की ओर से नजर नहीं आ रही।

क्यों टाला जा रहा घोषणा पत्र कार्यक्रम
बहरहाल, तृणमूल कांग्रेस चुनाव प्रचार में तेजी दिखा रही है। उम्मीद्वारों के नाम का ऐलान करने में भी अब तक अव्वल रही है, मगर पार्टी से घोषणा पत्र जारी नहीं किया जा रहा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन बार इसे जारी करने का ऐलान कर चुकी हैं, मगर हर बार कोई न कोई वजह बताकर उसे टाल दिया जा रहा है। सवाल यह है कि वोटिंग में अब मुश्किल से 12 दिन बचे हैं, ऐसे में प्रचार के दौरान जनता के बीच किन दावों और वादों के साथ पार्टी नेता और उम्मीद्वार जा रहे हैं और आगे भी जाते रहेंगे।

पार्टी ने नई तारीख नहीं बताई
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से रविवार को घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम था। यह तीसरी बार रखा गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद रविवार शाम को अपने कालीघाट स्थित आवास से इसे जारी करने वाली थीं, मगर इस बार भी यह टाल दिया गया। वैसे, कार्यक्रम को टालने की स्पष्ट वजह नहीं बताई गई। हालांकि, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम कुछ समय तक के लिए टाल दिया गया है और इसे जल्द जारी किया जाएगा। यानी इस बार तारीख का ऐलान भी नहीं किया।

पहले क्या वजह बताई थी
इससे पहले, पार्टी की ओर से गत 9 मार्च को घोषणा पत्र जारी करने का ऐलान किया गया था, मगर जारी नहीं किया गया। तब कोलकाता में आग लगने की एक घटना में 9 लोगों के मारे जाने को वजह बताते हुए इसे 11 मार्च तक के लिए टाल दिया था। इसके बाद तृणमूल ने 10 मार्च को पूर्वी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को कारण बताकर 11 मार्च यानी गुरुवार को भी घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया। इसके बाद 14 मार्च दिन रविवार को दिन निर्धारित किया गया था, मगर ऐन वक्त पर इसे भी स्थगित कर दिया गया। इस बार कोई वजह नहीं बताई गई।`


बड़ी खबरें

View All

चुनाव

ट्रेंडिंग