नई दिल्लीPublished: Jun 10, 2023 08:34:25 pm
Siddharth Rai
सूत्रों ने बताया कि बोस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से यह भी पूछा कि राज्य में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद हैं या नहीं और क्या वह केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती पर विचार कर रहे हैं।
Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने शनिवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा को कड़ा संदेश देते हुए आगमी 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों से संबंधित किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय करने के लिए कहा है। राज्यपाल ने शनिवार को सिन्हा को राजभवन तलब किया था। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि वह राज्य की परिस्थितियों पर नजदीकी निगाह रख रहे हैं और यदि हिंसा जारी रहती है तो चुप नहीं रहेंगे।