Assembly Election 2022: चुनाव आयोग ने रैली और रोड शो पर लगी रोक आगे बढ़ाई,अब 22 जनवरी तक करना होगा डिजिटल प्रचार
नई दिल्लीPublished: Jan 15, 2022 07:08:23 pm
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच चुनाव आयोग शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रैली और रोड पर लगी रोक को आगे बढ़ा दिया है। इसके तहत अब राजनीतिक दल 22 जनवरी तक चुनावी सभाएं नहीं कर सकेंगे।
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रैलियों और रोड शो पर लगी रोक को और आगे बढ़ा दिया है। इसके तहत अब राजनीतिक पार्टियां 22 जनवरी तक चुनावी सभाएं नहीं कर सकेंगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले महीने से विधानसभा चुनाव शुरू हो जाएंगे। ऐसे में कोरोना को देखते हुए आयोग ने विधानसभा चुनावों के लिए फिजिकल रैली आयोजित करने पर 15 जनवरी तक रोक लगाई थी। इसे एक हफ्ते के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है।