Punjab Assembly Election: कांग्रेस ने जारी की 86 उम्मीदवारों की पहली सूची, चमकोर से चन्नी, अमृतसर पूर्व से सिद्धू मैदान में
Published: Jan 15, 2022 04:01:16 pm
पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आज कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। ये सूची केवल 86 उम्मीदवारों एक लिए जारी की गई है।
चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड जैसे राज्यों में प्रत्याशियों की घोषणा शुरू हो गई है। इसी कड़ी में फरवरी में होने वाले पंजाब विधानसभा के चुनाव के लिए आज कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। एक नजर पूरी लिस्ट पर भी डाल लें जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू,चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई बड़े दिग्गजों के नाम शामिल हैं।