scriptUP Assembly Elections 2022: यूपी चुनाव के सन्दर्भ में आज से दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह, बीजेपी को मिलेगा जीत का मंत्र | UP Assembly Elections 2022 Amit Shah Coming to Varanasi for Meeting | Patrika News
चुनाव

UP Assembly Elections 2022: यूपी चुनाव के सन्दर्भ में आज से दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह, बीजेपी को मिलेगा जीत का मंत्र

UP Assembly Elections 2022 Amit Shah Coming to Varanasi for Meeting- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) की तैयारियों को लेकर यह अब तक की सबसे बड़ी बैठक मानी जा रही है। इस बैठक में अमित शाह यूपी का एक्शन प्लान तैयार करेंगे।

वाराणसीNov 12, 2021 / 10:10 am

Karishma Lalwani

UP Assembly Elections 2022 Amit Shah Coming to Varanasi for Meeting

UP Assembly Elections 2022 Amit Shah Coming to Varanasi for Meeting

वाराणसी. UP Assembly Elections 2022 Amit Shah Coming to Varanasi for Meeting. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) की तैयारियों को लेकर यह अब तक की सबसे बड़ी बैठक मानी जा रही है। इस बैठक में अमित शाह यूपी का एक्शन प्लान तैयार करेंगे। अमित शाह के पास सारी रिपोर्ट अलग-अलग माध्यम से पहुंच गई है, जिसमें विधायकों की परफॉर्मेंस के साथ दावेदारों का ब्योरा भी है। प्रदेश भर से बुलाए गए बड़े नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक होगी तो दूसरी ओर वाराणसी की आठ विधानसभा का सियासी चक्रव्यूह तैयार करते हुए संगठन की तैयारियों का जायजा भी गृह मंत्री अमित शाह लेंगे। बैठक में चुनाव और संगठन के प्रभारियों और पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को बुलाया गया है।
भाजपा का जोर इस बार पूर्वांचल पर अधिक है। इसमें अलग-अलग सांगठनिक बैठकों के साथ ही समाज में पैठ रखने वाले लोगों के साथ भी वे चर्चा करेंगे। वे काशी क्षेत्र के 71 विधानसभा सीटों पर सक्रिय दावेदार, पूर्व प्रत्याशी, विधायक सहित अन्य लोगों की रिपोर्ट कार्ड की भी समीक्षा करेंगे।
यह नेता भी रहेंगे मौजूद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दो चरणों में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर सहित अन्य सह प्रभारी, संगठन प्रभारी राधामोहन सिंह और अन्य संगठन सह प्रभारी, उपमुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, सभी प्रदेश महामंत्री, सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी मौजूद रहेंगे।
आजमगढ़ और बस्ती भी जाएंगे

अमित शाह 13 को आजमगढ़ में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करेंगे। वे अखिलेश यादव के चुनाव क्षेत्र में जनसभा कर सपा सहित विपक्षियों को घेरेंगे। इसके बाद वे बस्ती जाएंगे। वहां भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x85gf6i

Home / Elections / UP Assembly Elections 2022: यूपी चुनाव के सन्दर्भ में आज से दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह, बीजेपी को मिलेगा जीत का मंत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो