scriptvigilance investigation intensifies in dalit prerna sthal scam case | यूपी चुनाव आते ही मायावती पर फिर कसा शिकंजा, विजिलेंस ने तेज की स्मारक घोटाले की जांच | Patrika News

यूपी चुनाव आते ही मायावती पर फिर कसा शिकंजा, विजिलेंस ने तेज की स्मारक घोटाले की जांच

locationनोएडाPublished: Dec 02, 2021 12:15:39 pm

Submitted by:

lokesh verma

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एक बार फिर बसपा सरकार में हुए 1400 करोड़ के स्मारक घाेटाले का जिन्न बोतल से बाहर आ गया है, जो मायावती (Mayawati) की राह में मुश्किलें खड़ी कर सकता है। 10 साल पुराने इस मामले में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) अधिकारी फाइलों को लेकर विजिलेंस टीम के समक्ष पेश हुए, जिनमें से 23 फाइलों को विजिलेंस ने अपने पास रख लिया है।

mayawati.jpg
नोएडा. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एक बार फिर बसपा सरकार में हुए 1400 करोड़ के स्मारक घाेटाले का जिन्न बोतल से बाहर आ गया है, जो मायावती के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। 10 साल पुराने इस मामले में लखनऊ में विजिलेंस ने जांच तेज करते हुए कुछ फाइल तलब की थीं। नोएडा प्राधिकरण अधिकारी फाइलों को लेकर विजिलेंस टीम के समक्ष पेश हुए, जिनमें से 23 फाइलों को विजिलेंस ने अपने पास रख लिया है। इसके साथ ही विजिलेंस ने 2009 से 2012 तक अथॉरिटी में पदस्थ सीईओ, एसीईओ और ओएसडी समेत अधिकारियों व कर्मचारियों की लिस्ट तलब की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.