scriptSkoda लेकर आ रही है इलेक्ट्रिक कार,Audi Q4 e-Tron और Volkswagen ID4 के प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार, जानिए खासियत | Skoda Enyaq iv Crossover with 460km Range launch 2023 | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Skoda लेकर आ रही है इलेक्ट्रिक कार,Audi Q4 e-Tron और Volkswagen ID4 के प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार, जानिए खासियत

बता दें, Skoda Enyaq 80x वैरिएंट 77 kWh बैटरी पैक के साथ आता है, और यह एक बार चार्ज करने 460km की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है,

नई दिल्लीJun 06, 2022 / 11:20 am

Bhavana Chaudhary

skoda_enyaq-amp.jpg

Skoda Enyaq

Skoda Enyaq Electric Car : चेक की वाहन निर्माता कंपनी Skoda भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। इस कार को Enyaq iV नाम दिया जा सकता है, जो स्टाइल में एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर होगी।

 



फिलहाल, कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है, लेकिन इस बात में अभी भी संशय है, कि कंपनी इसे सीबीयू के रूप में भारत में लॉन्च करेगी या CKD के तौर पर लाएगी। Skoda की इलेक्ट्रिक Enyaq iV फॉक्सवैगन के MEB प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, बता दें, कि इस प्लेटफॉर्म का प्रयोग केवल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किया जाता है, और इसे Audi Q4 e-Tron और Volkswagen ID4 के साथ भी शेयर किया जा रहा है।

 

 

 

skoda_enyaq-_int-amp.jpg

 






ये भी पढ़ें : Maruti Brezza Old Vs New: नए इंजन के साथ 30 जून को आ रही है यह कार!







चूंकि यह एक जन्मजात इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म है, इसलिए इसका उपयोग विभिन्न बॉडी स्टाइल वाहनों के लिए किया जा सकता है। Enyaq iV की लंबाई 4,648 मिमी, चौड़ाई 1,877 मिमी और ऊंचाई 1,616 मिमी है। इसका मतलब यह कोडिएक से थोड़ा छोटा है, लेकिन इसके साइज का असर इसके कैबिन पर देखने को बिल्कुल नहीं मिलेगा। लॉन्च पर बात करें तो रिपोर्ट हैं, कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 2023 के शुरुआत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराएगी।

 

 

 

ये भी पढ़ें : Mahindra Scorpio-N में मिलेगी Highest Command Seating, जानिए क्या होती है इसकी खासियत








 

टेस्टिंग पर देखा गया वैरिएंट Enyaq iV 80x है, और यह टॉप-एंड वीआरएस वेरिएंट के नीचे स्लॉट किया गया है। बता दें, Enyaq 80x वैरिएंट 77 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। एक बार चार्ज करने पर यह कार 460 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है, और इसकी पावर 265 पीएस पर रेट की गई है, वहीं स्पीड की बात करें तो यह 6.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

Home / Automobile / Electric Vehicles / Skoda लेकर आ रही है इलेक्ट्रिक कार,Audi Q4 e-Tron और Volkswagen ID4 के प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार, जानिए खासियत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो