Anupma: फिर से अनुपमा को खरी-खोटी सुनाएगी पाखी, बरखा करेगी भड़काने की कोशिश
मुंबईPublished: Nov 06, 2022 10:23:32 am
Anupama 6th November 2022 Written Episode Update : टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो 'अनुपमा' (Anupama) में एक बार फिर पाखी का इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा। इसके अलावा वह अपने पुराने तेवर में अनुपमा को जमकर सुनाने वाली है।


फिर से अनुपमा को खरी-खोटी सुनाएगी पाखी, बरखा करेगी भड़काने की कोशिश
Anupama 6th November 2022 Written Episode Update : स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupama) में शादी के बाद ही पाखी ने एक बार फिर से अपने पुराने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले दिनों ही शो में दिखाया गया था कि वह अपनी मां अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाकर गले लगाने को कहती है। जिसके बाद अनुपमा भी इमोशनल हो जाती है और पाखी करे गले लगा लेती है। लेकिन इसके बाद भी पाखी का अपनी मां के लिए रवैया बिल्कुल बदला नहीं दिख रहा है। अपनी मर्जी मनवाने के लिए वह फिर से अपनी मां को जमकर सुनाएगी। दरअसल, जैसे ही पाखी को पता चलता है कि शाह फैमिली उसकी और अधिक की शादी के लिए मान गए हैं, लेकिन ये शादी शाह हाउस में कराई जाएगी। इस बात को सुनते ही पाखी का तेवर फिर बदलने वाला है।