scriptJolly LLB 3: अक्षय- अरशद की होगी जंग, कोर्ट रुम बनेगा मैदान, रिलीज डेट और पूरी स्टारकास्ट जानें | Jolly LLB 3 Akshay Kumar Arshad Warsi courtroom drama movie release 20 | Patrika News
बॉलीवुड

Jolly LLB 3: अक्षय- अरशद की होगी जंग, कोर्ट रुम बनेगा मैदान, रिलीज डेट और पूरी स्टारकास्ट जानें

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-3’ की रिलीज डेट आ गई है। जानें फिल्म कब बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी।

Feb 29, 2024 / 11:52 am

Priyanka Dagar

jolly_llb_3_akshay_kumar_arshad_warsi_courtroom_drama_movie_release_on_2025_box_office.jpg

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की होगी टक्कर

Akshay Kumar and Arshad Warsi Jolly LLB 3: फिल्म ‘जॉली एलएलबी-3’ पर नया अपडेट आया है फिल्म की रिलीज डेट से लेकर पूरा स्टारकास्ट तक नाम सामने आए हैं। वहीं, फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देते नजर आएंगे। इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आएंगे।

बता दें, अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों एक्टर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग खत्म करने के बाद जॉली एलएलबी-3 पर काम शुरू करेंगे। ये फिल्म 2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। वहीं, फिल्म की शूटिंग इसी साल 2024 के मई में शुरू हो जाएगी। ‘जॉली एलएलबी-3’ का डायरेक्शन सुभाष कपूर कर रहे हैं। फिलहाल अक्षय कुमार कि टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ भी 9 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Jolly LLB 3: अक्षय- अरशद की होगी जंग, कोर्ट रुम बनेगा मैदान, रिलीज डेट और पूरी स्टारकास्ट जानें

ट्रेंडिंग वीडियो