scriptboney kapoor proposed shridevi during film mr. india, read here | जब फिल्म की शूटिंग के दौरान बोनी कपूर ने कर दिया था श्रीदेवी को प्रपोज, मच गया था बवाल | Patrika News

जब फिल्म की शूटिंग के दौरान बोनी कपूर ने कर दिया था श्रीदेवी को प्रपोज, मच गया था बवाल

locationनई दिल्लीPublished: Dec 13, 2021 04:28:38 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

श्रीदेवी औऱ बोनी कपूर का रिश्ता कम चर्चा में नहीं रहा। शादीशुदा होने के बावजूद वो श्रीदेवी को दिल दे बैठे थे। मिस्टर इंडिया ही वो चर्चित फिल्म है जहां से इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी।

sridevi and boney kapoor
sridevi and boney kapoor
श्रीदेवी इंडस्ट्री का बेहद ही चर्चित नाम हैं। अपने दौर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सूपरहिट फिल्में की हैं। उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी अदाकारी से उन्होंने इंडस्ट्री में सबको अपना दिवाना बना दिया था। हर जगह उनके किरदार और खूबसूरती की चर्चा होती थी। अपने चुलबुले किरदार से उन्होंने बहुत दिलों को जीता था। उनमें से एक थे बोनी कपूर, जो कि बाद में श्रीदेवी के पति बने।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.