जब फिल्म की शूटिंग के दौरान बोनी कपूर ने कर दिया था श्रीदेवी को प्रपोज, मच गया था बवाल
नई दिल्लीPublished: Dec 13, 2021 04:28:38 pm
श्रीदेवी औऱ बोनी कपूर का रिश्ता कम चर्चा में नहीं रहा। शादीशुदा होने के बावजूद वो श्रीदेवी को दिल दे बैठे थे। मिस्टर इंडिया ही वो चर्चित फिल्म है जहां से इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी।


sridevi and boney kapoor
श्रीदेवी इंडस्ट्री का बेहद ही चर्चित नाम हैं। अपने दौर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सूपरहिट फिल्में की हैं। उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी अदाकारी से उन्होंने इंडस्ट्री में सबको अपना दिवाना बना दिया था। हर जगह उनके किरदार और खूबसूरती की चर्चा होती थी। अपने चुलबुले किरदार से उन्होंने बहुत दिलों को जीता था। उनमें से एक थे बोनी कपूर, जो कि बाद में श्रीदेवी के पति बने।