scriptlist of title hrnaaz sandhu achieved in her modelling career, see here | मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के नाम हैं इतने सारे खिताब, पहले भी बिखेर चुकी हैं ग्लैमर का जादू | Patrika News

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के नाम हैं इतने सारे खिताब, पहले भी बिखेर चुकी हैं ग्लैमर का जादू

locationनई दिल्लीPublished: Dec 13, 2021 02:00:17 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। मिस यूनिवर्स का ताज उनके सिर पर सजा है। महज 21 साल की उम्र में उन्होंने यह खिताब अपने साथ भारत के नाम कर लिया है।

harnaaz_sandhu2_1.jpg
harnaaz sandhu
75 देशों की सुंदरियों को मात देकर हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। हरनाज संधू ने यह खिताब दक्षिण अफ्रीका और पराग्वे की प्रतिद्वंदियों को हराकर जीता है। भारत को यह खिताब दिलाने वाली वो तीसरी महिला बन गई हैं। इससे पहले सुष्मिता सेन औऱ लारा दत्ता ने इस ताज को अपने नाम किया था। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनके शुरूआती दिनों के बारे में जहां से आज वो इस मुकाम तक पहुंची हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.