मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को देख खुद को रोक नहीं पाईं उर्वषी रौतेला, ये देखिए Video
Published: Dec 13, 2021 12:56:57 pm
हरनाज कौर संधू के सिर पर विश्व सुदंरी का ताज सज चुका है। हरनाज ने 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के अलग-अलग राउंड में 75 देशों की सुंदरियों को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया है।


harnaaz sandhu
हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। मिस यूनिवर्स का ताज उनके सिर पर सजा है। महज 21 साल की उम्र में उन्होंने यह खिताब अपने साथ भारत के नाम कर लिया है। बता दें कि इससे ठीक 21 साल पहले यह खिताब लारा दत्ता ने अपने नाम किया था। इतने लम्बें इंतजार के बाद एक बार फिर यह ताज भारत की झोली में आया है।