दिलीप कुमार के इश्क में प्रेमिकी ने खा ली थी नींद की गोलियां, सगाई छोड़ भाग गए थे Actor
नई दिल्लीPublished: Dec 11, 2021 05:50:51 pm
इंडस्ट्री के महानायक दिलीप कुमार अगर आज जिंदा होते, तो वह अपना 99वां जन्मदिन मना रहे होते। बता दें कि लंबी बीमारी के बाद 7 जुलाई को दिलीप साहब ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।


dilip kumar and saira banu
अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले दिलीप साहब की आज बर्थ एनिवर्सरी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हें ट्रेजडी किंग के नाम से जाना जाता था। उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था।