डांस शो में धर्मेंद्र ने सबको कर दिया रोने पर मजबूर, हर एक शख्स ने बहाए आंसू
नई दिल्लीPublished: Dec 11, 2021 11:23:26 pm
धर्मेंद्र और आशा पारेख अब फिल्मों से एकदम दूर हो चुके हैं लेकिन 60-70 के दशक में दोनों का जादू खूब चला था। इनकी फिल्में हाउसफुल रहती थी और आशा पारेख तो टॉप की हीरोइन थीं।
टीवी के बेहद ही फेमस डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के मंच पर हर हफ्ते गेस्ट के तौर पर सेलेब्रिटीज आते हैं। इन सेलेब्रिटीज को ही कंटेस्टेंट अपनी डांस पर्फार्मेंस से ट्रिब्यूट देते हैं। इसी कड़ी में इस हफ्ते धमाल मचाने ही-मैन धर्मेंद्र और आशा पारेख आए हैं।