scriptasha parekh dharmendra on india's best dancer reality show | डांस शो में धर्मेंद्र ने सबको कर दिया रोने पर मजबूर, हर एक शख्स ने बहाए आंसू | Patrika News

डांस शो में धर्मेंद्र ने सबको कर दिया रोने पर मजबूर, हर एक शख्स ने बहाए आंसू

locationनई दिल्लीPublished: Dec 11, 2021 11:23:26 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

धर्मेंद्र और आशा पारेख अब फिल्मों से एकदम दूर हो चुके हैं लेकिन 60-70 के दशक में दोनों का जादू खूब चला था। इनकी फिल्में हाउसफुल रहती थी और आशा पारेख तो टॉप की हीरोइन थीं।

dharmendra.png
टीवी के बेहद ही फेमस डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के मंच पर हर हफ्ते गेस्ट के तौर पर सेलेब्रिटीज आते हैं। इन सेलेब्रिटीज को ही कंटेस्टेंट अपनी डांस पर्फार्मेंस से ट्रिब्यूट देते हैं। इसी कड़ी में इस हफ्ते धमाल मचाने ही-मैन धर्मेंद्र और आशा पारेख आए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.