scriptNational Creator Award: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जया किशोरी और मैथिली ठाकुर को PM Modi ने दिया सबसे बड़ा अवॉर्ड | Pm modi honoured young celebrities jaya kishori maithili thakur ranvee | Patrika News
मनोरंजन

National Creator Award: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जया किशोरी और मैथिली ठाकुर को PM Modi ने दिया सबसे बड़ा अवॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने रणवीर इलाहाबादिया, जया किशोरी और मैथिली ठाकुर को नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड से किया सम्मानित

मुंबईMar 08, 2024 / 01:22 pm

Swati Tiwari

Pm narendra modi awarded young creators at bharat mandapam

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जया किशोरी और मैथिली ठाकुर को PM Modi ने दिया अवॉर्ड

National Creator Award: शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड 2024 का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के साथ IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव(Ashwini Vaishnav) भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में कथावाचक जया किशोरी, लोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) आरजे रौनक (RJ Raunak) समेत कई बड़े हस्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें सोशल मीडिया की दुनिया के लगभग 23 पॉपुलर चेहरों को सम्मानित किया गया। इनमें बियर बाइसेप्स के नाम से फेमस रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) भी शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में 20 से अधिक कैटेगरी में ये अवॉर्ड दिए गए हैं। नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड के लिए लगभग 1.5 लाख नॉमिनेशन आए थे। लाखों वोट्स के बाद सरकार ने 20 कैटेगरी में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड दिए। कार्यक्रम में 23 विजेताओं को सम्मानित किया गया। इनमें से एक रणवीर इलाहाबादिया भी हैं।पीएम मोदी सभी विनर्स को अपने हाथों से अवॉर्ड दिया। जब रणवीर इलाहाबादिया की बारी आई तो वो भी पूरे जोश के साथ मंच पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीएम के साथ हंसी- मजाक भी किया। स्टेज पर रणवीर इलाहाबादिया ने अगली बार नरेंद्र मोदी के साथ पॉडकास्ट करने की इच्छा जताई। इसके अलावा बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर और कथावाचक जया किशोरी को भी सम्मानित किया गया।

Home / Entertainment / National Creator Award: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जया किशोरी और मैथिली ठाकुर को PM Modi ने दिया सबसे बड़ा अवॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो