हंसिका मोटवानी की ग्रैंड वेडिंग का टीजर आउट, पति के पास्ट को याद कर फूट-फूटकर रोती दिखीं एक्ट्रेस
मुंबईPublished: Jan 31, 2023 12:15:23 pm
Love Shaadi Drama Teaser Out : हंसिका मोटवानी की असल जिंदगी और उनकी शादी पर आधारित वेब शो 'लव शादी ड्रामा' का टीजर जारी कर दिया गया है। टीजर में शादी से पहले उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह सबकुछ दिखाया गया है।
Hansika Motwani : साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने पिछले साल 04 दिसंबर, 2022 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया के साथ शादी रचाई थी। दोनों की शादी को एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी इस ग्रैंड वेडिंग पर बेस्ड वेब रिएलिटी शो आने वाला है, जिसे ओटीटी पर दिखाया जाएगा। इस खबर के आते ही फैंस कपल की शादी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे। बता दें कि फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि हंसिका मोटवानी की शादी और लाइफ पर बने शो 'लव शादी ड्रामा'(Love Shaadi Drama) का टीजर जारी हो गया है। टीजर के साथ ही शो की रिलीज डेट भी अनांउस की गई है।