अनबन की खबरों के बीच कॉन्फ्रेंस में जॉन अब्राहम पर पप्पियां-झप्पियां लुटाते दिखे रोमांस किंग, देखती रह गईं दीपिका
मुंबईPublished: Jan 31, 2023 10:30:58 am
Shahrukh Khan kissed John Abraham on Pathaan Press Conference : पठान की जबरदस्त सफलता के बीच पहली फिल्म की स्टारकास्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद मौजूद रहे। इस दौरान शाहरुख ने फिल्म का सारा क्रेडिट जॉन को दिया और उनपर जमकर प्यार लुटाया।
Pathaan Press Conference : शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' (Pathaan) की जबरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म ने पांच दिन में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। इसके बाद भी पठान का जलवा कायम है। इस बीच फिल्म के डयरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां पहली बार फिल्म की टीम मीडिया से रूबरू हुई और कई सवालों के जवाब दिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ग्रैंड एंट्री ली और सबसे पहले अपने फैंस को दिल से धन्यवाद दिया। इस बीच वह फिल्म के वीलेन जिम यानी जॉन अब्राहम (John Abraham) पर भर-भरकर प्यार लुटाते दिखे।