scriptफेमस यूट्यूबर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, लगे 40 टांके | Famous Youtuber Bhupendra Jogi Attack from knife Influence condition serious health update | Patrika News
OTT

फेमस यूट्यूबर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, लगे 40 टांके

Famous Youtuber Attack: इन्फ्लुएंसर पर चाकुओं से हमला हुआ था। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुंबईMay 09, 2024 / 01:57 pm

Priyanka Dagar

यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमला

यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमला

यूट्यूब के फेमस इंफ्लुएंसर की अक्सर अपनी बातों से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं। उनके फैंस उनकी वीडियो का बेहद पसंद करते हैं। उन पर बुधवार को जानलेवा हमला हुआ है, हालत बेहद खराब बताई जा रही है। हम बात कर रह हैं भोपाल के यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर भूपेंद्र जोगी की। नाम क्या है? भूपेंद्र जोगी…इस डायलॉग से वायरल उन्होंने फैंस के बीच अपनी अनोखी जगह बनाई थी। अब उन्हीं पर हमला हुआ है इलाज के दौरान पता चला है कि उनको 40 टांके आए हैं।

भूपेंद्र जोगी पर 2 लोगों ने किया हमला (Bhupendra Jogi Attack News)

इंफ्लुएंसर भूपेंद्र जोगी की अपनी खुद की एक दुकान है। वह भोपाल में ही परिवार के साथ रहते हैं। जिस समय उनपर हमला हुआ था उस समय वह दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे। तब ही बाइक पर 2 हमलावर आए और उनपर हमला कर दिया। हमलावरों ने उनके हाथों और पीठ पर कई बार चाकू मारे जिससे वह खुद को बचा नहीं पाए और वहीं बेहोश होकर गिर गए। अब इस खबर के बाद उनके फैंस काफी परेशान है। हर कोई सोशल मीडिया पर उनके सही होने की प्रार्थना कर रहा है 

Hindi News/ Entertainment / OTT News / फेमस यूट्यूबर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, लगे 40 टांके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो