scriptSelfiee actor Akshay Kumar trolled for make fun Disha Patani and Tiger breakup on Kapil Sharma Show | दिशा पटानी और टाइगर के ब्रेकअप पर अक्षय कुमार ने ली चुटकी, ट्रोलर्स ने लगाई लताड़ | Patrika News

दिशा पटानी और टाइगर के ब्रेकअप पर अक्षय कुमार ने ली चुटकी, ट्रोलर्स ने लगाई लताड़

locationमुंबईPublished: Feb 28, 2023 12:50:54 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Akshay Kumar : अक्षय कुमार हाल ही में द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। शो में अपनी को स्टार्स का मजाक उड़ाने के चलते खिलाड़ी कुमार को ट्रोल होना पड़ रहा है।। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर यूजर्स लगातार रिएक्शन्स दे रहे हैं।

selfiee_actor_akshay_kumar_trolled_for_make_fun_disha_patani_and_tiger_breakup_on_kapil_sharma_show.jpg
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय पहली बार एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए हैं। हालांकि 'सेल्फी' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। बीते दो सालों में अक्षय की यह छठवीं फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। वहीं एक्टर 'द एंटरटेनर्स' कॉन्सर्ट के लिए अमेरिका उड़ान भरने वाले थे लेकिन कॉन्सर्ट भी रद्द हो चुका है। इन सब के बीच अपनी को स्टार्स का मजाक उड़ाने के चलते अक्षय को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.