scriptShahrukh Khan and Salman Khan Pathaan vs Tiger shooting will start on January 2024 Pathaan Tiger will seen against each other | एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे सलमान और शाहरुख, इस दिन से शुरू होगी 'पठान बनाम टाइगर' की शूटिंग | Patrika News

एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे सलमान और शाहरुख, इस दिन से शुरू होगी 'पठान बनाम टाइगर' की शूटिंग

locationमुंबईPublished: Mar 29, 2023 01:38:00 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Pathaan vs Tiger Shooting Update : शाहरुख खान और सलमान खान को लीड में लेकर यश राज फिल्म्स ने 'पठान बनाम टाइगर' बनाने का ऐलान किया है। इस बीच फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट आया है। जिसे जानने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

shahrukh_khan_and_salman_khan_film_shooting_will_start_on_january_2024_pathaan_tiger_will_seen_against_each_other.png
बाॅलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) इस साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। 'पठान' ने सिर्फ इंडिया में ही 500 करोड़ का शानदार आकड़ा पार करते हुए हिंदी सिनेमा में इतिहास रच दिया। फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जाॅन अब्राहम भी अहम किरदार में थे। जबकि सलमान खान (Salman Khan) ने अपने कैमियो से फिल्म में चार चांद लगा दिए थे। फैंस को उनकी एंट्री काफी पसंद आई थी। फैंस की इसी एक्साइटमेंट को देखते हुए यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स ने 'पठान बनाम टाइगर' (Pathaan vs Tiger) बनाने का फैसला किया है। जिसकी शूटिंग पर बड़ा अपडेट आया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.