scriptडरना जरुरी है…आ रहा है देश का पहला ‘द सिक्स्थ सेंस हॉरर फिल्म फेस्टिवल’ | World's first The SIxth sense Horror film Festival is debut in Mumbai on May 19 | Patrika News
मनोरंजन

डरना जरुरी है…आ रहा है देश का पहला ‘द सिक्स्थ सेंस हॉरर फिल्म फेस्टिवल’

देश का पहला हॉरर फिल्म फेस्टिवल 19 मई से शुरू हो रहा है। इस फेस्टिवल को ‘द सिक्स्थ सेंस हॉरर फिल्म फेस्टिवल’ नाम दिया गया है। तीन दिन चलने वाले फेस्टिवल में शॉर्ट हॉरर फिल्मों को दिखाया जाएगा।

May 12, 2017 / 01:01 pm

guest user

देश का पहला हॉरर फिल्म फेस्टिवल 19 मई से शूरू होने जा रहा है। डरने के शौक़ीन लोगों के लिये अच्छी खबर है। देश का पहला हॉरर फिल्म फेस्टिवल 19 मई से शुरू हो रहा है। इस फेस्टिवल को ‘द सिक्स्थ सेंस हॉरर फिल्म फेस्टिवल’ नाम दिया गया है। वाईबी चव्हाण सेंटर और रवींद्र नाट्य मंदिर में हो रहे फेस्टिवल में 50 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी। 
तीन दिन चलने वाले फेस्टिवल में शॉर्ट हॉरर फिल्मों को दिखाया जाएगा। वेटरन मराठी एक्टर रवींद्र मनकानी के बेटे सुश्रुत मनकानी की डेब्यू मराठी हॉरर फिल्म ‘फाउंड फुटेज’ भी इस फेस्टिवल में दिखाई जा रही है। ‘फाउंड फुटेज’ चार दोस्तों की जर्नी पर आधारित है, जो खुद को ‘घोस्ट हंटर्स’ कहते हैं। 
फेस्टिवल डायरेक्टर शौनक सिरोले ने बताया कि ‘फाउंड फुटेज’ फिल्म बिल्कुल अलग फॉर्मेट पर बनी हुई है। ‘द सिक्स्थ सेंस हॉरर फिल्म फेस्टिवल’ सभी हॉरर फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर्स को अपना हुनर दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया करवाएगा। 

Home / Entertainment / डरना जरुरी है…आ रहा है देश का पहला ‘द सिक्स्थ सेंस हॉरर फिल्म फेस्टिवल’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो