scriptभीषण ठंड के बाद भी यहां सिर्फ कक्षा 8 तक के स्कूल बंद, शिक्षकों की छुट्टी नहीं, DM ने जारी किया नया आदेश | All school closed till 31 December due to cold waves in etah latest ne | Patrika News
एटा

भीषण ठंड के बाद भी यहां सिर्फ कक्षा 8 तक के स्कूल बंद, शिक्षकों की छुट्टी नहीं, DM ने जारी किया नया आदेश

जिलाधिकारी ने एक आदेश में कहा है कि स्कूल बंद रहेंगे लेकिन शिक्षकों को नियत समय पर आना होगा।

एटाDec 30, 2019 / 09:39 am

suchita mishra

School Closed

School Closed

एटा। जिले में भीषण सर्दी है। तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। हर कोई बेहाल है। इसके बाद भी जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने एटा में सिर्फ कक्षा आठ तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित की है। शिक्षकों को स्कूल आना होगा। शिक्षकों का कहना है कि जब बच्चे स्कूल नहीं आएंगे, तो वे आकर क्या करेंगे।
यह भी पढ़ें

ठंड से कांपी कान्हा की नगरी, भगवान को सर्दी से बचाने के लिए मंदिरों मेंलगाए हीटर, देखे वीडियो

सभी स्कूलों पर लागू है आदेश

शीतलहर को देखते हुए एटा के जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने 31 दिसम्बर, 2019 को भी स्कूलर बंद करने के निर्देश दिए हैं। नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी शैक्षिक संस्थानों की 30 से 31 दिसम्बर तक का किया अवकाश घोषित है। यह आदेश सभी स्कूलों पर तत्काल प्रभाव से लागू है।
यह भी पढ़ें

ओसामा के अनुयायियों और देश के गद्दारों को भारत की नागरिकता नहीं देंगेः आरएसएस

समय पर स्कूल पहुंचें शिक्षक

जिलाधिकारी ने कहा है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। अगर कोई स्कूल खुला मिला तो कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों का कोई अवकाश नहीं है। उन्हें रोज़ाना की भांति स्कूल में आना है औऱ नियत समय पर जाना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो